रामपुकार सिंह ने ली छत्तीसगढ़ विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर की शपथ
रायपुर
छत्तीसगढ़ विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर के रूप में कांग्रेस विधायक रामपुकार सिंह ने शपथ ले ली है. राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने रामपुकार को शपथ दिलाई. सुबह ठीक 10 बजे राज्यपाल ने रामपुकार को शपथ दिलाई. इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी राजभवन में मौजूद थे. प्रोटेम स्पीकर के बाद अब विधानसभा अध्यक्ष के लिए कवायद की जाएगी. विधानसभा में अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किया जाएगा.
Raipur: Oath-taking ceremony of Protem Speaker Rampukar Singh in Raj Bhawan. #Chhattisgarh pic.twitter.com/WFObSIgqdK
— ANI (@ANI) January 3, 2019
बता दें कि प्रक्रिया के तहत प्रोटेम स्पीकर अब नवनिर्वाचित विधायकों को विधानसभा में शपथ दिलाएंगे. इसके बाद अध्यक्ष के लिए चुनाव प्रक्रिया संपन्न कराएंगे. गौरतलब है कि सत्तादल कांग्रेस की ओर से डॉ. चरणदास महंत को विधानसभा अध्यक्ष का प्रत्याशी बनाया जाएगा. संभावना जताई जा रही है कि डॉ. महंत निर्विरोध विधानसभा अध्यक्ष चुन लिए जाएंगे. हालांकि इसको लेकर भाजपा ने अभी तक अपनी स्थिति स्पष्ट नहीं की है.