वॉरेन बफे ने बदली Paytm के मालिक की किस्मत, निवेश के बाद 1 लाख करोड़ के पार हुई कमाई
देश की सबसे बड़ी पेमेंट सर्विसेज प्रोवाइडर पेटीएम की पेरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस की कीमत ग्रे मार्केट में 1 लाख करोड़ रुपए से अधिक हो गई है। इस अनलिस्टेड कंपनी के शेयरों में डील करने वाले कम से कम चार ब्रोकरेज हाउसों ने यह जानकारी दी है। इस हफ्ते वन97 में प्रति शेयर 18,200 रुपए की कीमत पर सौदे हुए हैं। इसका मतलब यह है कि 6 महीने पहले दुनिया के जाने-माने निवेशक वॉरेन बफेट की कंपनी बर्कशायर हैथवे के निवेश करने के बाद इसमें 60 फीसदी की तेजी आई है।
पिछले छह महीने में 11,000 रुपए से बढ़कर 18,000 रुपए हुई
अन-ऑफिशियल मार्केट में कंपनी की वैल्यू इंडसइंड बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, बजाज फिनसर्व, टाइटन, एचडीएफसी स्टैंडर्ड लाइफ इंश्योरेंस और गोदरेज कंज्यूमर जैसी ब्लूचिप कंपनियों से अधिक हो गई है। अनलिस्टेड शेयरों में डील करने वाली दिल्ली की एक कंपनी ARMS सिक्योरिटीज के डायरेक्टर संभव अग्रवाल ने बताया, 'वॉरेन बफेट के निवेश करने के बाद वन97 के शेयर की कीमत पिछले 6 महीने में 11,000 रुपए से बढ़कर 18,000 रुपए हो गई है।' मुंबई की 3ए कैपिटल सर्विसेज ने भी राजन शाह ने भी बताया कि इस हफ्ते वन97 के शेयरों में 18,000 रुपए के भाव पर सौदा हुआ है।
बर्कशायर के निवेश करने के बाद वन97 के शेयरों में बढ़ोतरी
सितंबर में वन97 ने बर्कशायर हैथवे के 30 करोड़ डॉलर के निवेश को मंजूरी दी थी। बफेट की कंपनी ने वन97 के 17.02 लाख शेयर 13,500 रुपए के भाव पर खरीदे थे। 55.32 करोड़ की पेडअप कैपिटल और 18,200 रुपए प्रति शेयर के भाव के हिसाब से कंपनी की वैल्यू अभी 1,00,975 करोड़ रुपए होती है।
अनलिस्टेड शेयरों में डील करने वाले मुंबई बेस्ड ब्रोकर नरोत्तम धारावत ने बताया, 'पेटीएम की पैरेंट कंपनी के शेयर प्राइस में बर्कशायर के निवेश करने के बाद ही बढ़ोतरी शुरू हुई।' उन्होंने बताया कि अभी इसमें 18,000 से 18,200 रुपए प्रति शेयर के भाव पर सौदे हो रहे हैं।
वन97 को 1,490.4 करोड़ का कंसॉलिडेटेड लॉस
वन97 कम्युनिकेशंस को वित्त वर्ष 2018 यानी इस साल मार्च में खत्म वित्त वर्ष में 1,490.4 करोड़ का कंसॉलिडेटेड लॉस हुआ था। उसकी आमदनी 3,234.5 करोड़ रुपए थी। कंपनी के पास 31 मार्च 2018 को 7,575.5 करोड़ का रिजर्व और सरप्लस था। पेटीएम डिजिटल पेमेंट्स सर्विस देती है और अब इसने ट्रैवल, एंटरटेनमेंट और फाइनैंशियल सर्विसेज में डायवर्सिफाई किया है।
पिछले साल कंपनी ने जब सॉफ्टबैंक से फंड जुटाया था, तब इसकी कीमत 7 अरब डॉलर यानी करीब 50,000 करोड़ रुपए थी। वहीं, कंपनी के एंप्लॉयीज ने जब सेकेंडरी मार्केट में इसके शेयर बेचे, तब कंपनी की वैल्यू 10 अरब डॉलर लगाई गई थी। जनवरी में दिल्ली के चार्टर्ड अकाउंटेंट्स अखिलेंद्र सिंह एंड एसोसिएट्स ने वन97 के एक शेयर की कीमत 5,581 रुपए मानी थी, जबकि मई में कॉरपोरेट प्रोफेशनल्स कैपिटल प्राइवेट लिमिटेड ने कंपनी के एक शेयर का भाव 10,560 रुपए बताया था।
जापान से होगा अमेरिका जाने का रास्ता साफ
प्रमोटर विजय शेखर शर्मा के पास कंपनी के 16.36 फीसदी शेयर इस साल मार्च तक थे। अलीपे सिंगापुर ई-कॉमर्स के पास 31.71 फीसदी, एसवीएफ इंडिया होल्डिंग (केमन) के पास 20.47 फीसदी, SAIF III मॉरीशस के पास 28.48 फीसदी और Alibaba.com के पास इसके 8 फीसदी शेयर हैं।