व्यापम घोटाले के आरोपी पूर्व मंत्री का पत्ता साफ, भाई को मिला टिकट

व्यापम घोटाले के आरोपी पूर्व मंत्री का पत्ता साफ, भाई को मिला टिकट

भोपाल 
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपनी पहली सूची जारी कर दी है. इनमें 177 नामों का ऐलान किया गया है. इनमें तीन मंत्रियों समेत 37 विधायकों के टिकट काटे गए हैं. वहीं कुछ ऐसे नेताओं को भी टिकट दिया गया है जो पिछली विधानसभा चुनाव में बीजेपी की तरफ से लड़े थे फिर भी हार गए थे. इस सूची में व्यापम आरोपी पूर्व मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा का भी टिकट काट गया. 

दरअसल, पूर्व शिक्षा मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा व्यापम घोटाले में आरोपी हैं. और इस कारण वे जेल में भी रह चुके हैं. हालांकि उनकी बजाय उनके भाई उमाकांत शर्मा को सिरोंज विधानसभा से टिकट दिया गया है. पिछली बार लक्ष्मीकांत शर्मा तब चर्चा में आए थे जब हाल ही में वे सीएम शिवराज सिंह चौहान की जन आशीर्वाद यात्रा में दिखे थे. यात्रा सिरोंज पहुंची थी.

इसके अलावा बीजेपी के जिन दो सांसद विधानसभा चुनाव मैदान में उतारे गए हैं. उनमें खजुराहो से सांसद नागेन्द्र सिंह को नागौद से उतारा गया और आगर से सांसद मनोहर उंटवाल को टिकट दिया गया है. इसके अलावा ऐसे सात नेता भी हैं जिन्हें टिकट दिया गया है. इनमें हरदा से कमल पटेल, उदयपुरा से रामकिशन, पवई से ब्रजेश प्रताप सिंह, इछावर से करण सिंह वर्मा, महेश्वर से भूपेंद्र आर्य, कसरावद से आत्माराम पटेल, गुड़ (सतना) से नागेंद्र सिंह को टिकट दिया गया है.

बता दें कि विधानसभा चुनावों के लिए बीजेपी ने पहली सूची जारी कर दी है. हालांकि इसके अलावा इंदौर क्षेत्र से अभी तक टिकटों की घोषणा नहीं की गई है. जानकारी के अनुसार यहां सुमित्रा महाजन, कैलाश विजयवर्गीय और गौड़ परिवार के बीच टिकटों को लेकर चल रही खींचतान की वजह से टिकट बांटने का काम टाल दिया गया है.