शर्ट को बनाया फांसी का फंदा और हाजत में कर ली खुदकुशी! पुलिस की भूमिका पर उठे सवाल
सासाराम
बिहार के सासाराम में पुलिस हाजत में एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है. मामला इंद्रपुरी ओपी थानी ही है. बताया जा रहा है कि आत्महत्या करने वाला श्रीकांत सिंह तिलौथू के हुडका का रहने वाला था. जानकारी के मुताबिक, उसे ट्रैक्टर चोरी के आरोप में बीती रात ही गिरफ्तार किया गया था, जिसके बाद उन्होंने आत्महत्या कर ली.
पुलिस खुलकर तो मामले पर कुछ नहीं कह रही है, लेकिन उसकी दलील है कि मृतक श्रीकांत सिंह ने अपनी शर्ट को ही फांसी का फंदा बना लिया और हाजत में ही जान दे दी. हालांकि, पुलिस की दलील पर यकीन कर पाना सहज नहीं है. जानकारी के अनुसार, मृतक महज 5 फीट की ऊंचाई से ही फांसी के फंदे पर झूल गया, जो सवाल खड़े करता है.
पत्नी रीना देवी का कहना है कि मृतक को उनके बेटे गौरव के साथ गिरफ्तार कर लिया गया था. हालांकि, वह नाबालिग था तो उसे हाजत में बंद नहीं किया गया था. उनका आरोप है कि मृतक के साथ मारपीट की गई थी.