शास्त्रीनगर थाने में रहेगा ऐश्वर्या राय का सामान
पटना
राबड़ी आवास से राजद नेता तेज प्रताप की पत्नी ऐश्वर्या राय का कथित सामान अब शास्त्री नगर थाने में रहेगा। ऐश्वर्या के पिता चंद्रिका राय के घर के पास दो वैन में पड़ा सामान शनिवार देर रात शास्त्रीनगर थाने पहुंचाया गया।
इससे पहले सामान लेकर चंद्रिका राय के घर आए पिकअप वैन के चालकों की पिटाई कर दी गयी। शनिवार को उन्हें दौड़ा-दौड़ाकर मारा गया। पिकअप वैन के चालकों ने आरोप लगाया कि स्कॉर्पियो में सवार होकर कुछ लोग आये और उनके साथ मारपीट की। अरोप लगाया कि मारपीट करने वाले ऐश्वर्या के पिता चंद्रिका राय के घर से आए थे। इस घटना के बाद राजद नेता आभा लता और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के पीए धर्मेंद्र शास्त्रीनगर थाना पहुंचे व चालकों से मारपीट की सूचना दी। हालांकि देर रात तक इस बाबत किसी तरह की एफआईआर दर्ज नहीं की गयी थी।
सामान पहुंचा थाना : देर रात वाहन पर लदा सामान शास्त्रीनगर थाने पर पहुंचाया गया। शुरुआती दौर में पुलिस ने सामान को थाने पर रखने से इनकार कर दिया। पुलिस का कहना था कि वह इस सामान को किस हैसियत से थाने पर रखेगी। हालांकि देर रात पुलिस सामान रखने को राजी हो गयी और मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में एक-एक कर सभी सामान को पिकअप वैन से उतारा गया। फिर उनकी लिस्ट बनायी गयी। अब जब तक मामला सलट नहीं जाता, ये सारा सामान शास्त्रीनगर थाने में रहेगा।
राबड़ी देवी ने 26 को लौटाया था सामान
26 दिसंबर की शाम को राबड़ी देवी ने ऐश्वर्या राय का सारा सामान चंद्रिका राय के घर पर भिजवा दिया था। चंद्रिका राय ने सामान लेने से इनकार कर दिया। यही नहीं, चंद्रिका राय ने राबड़ी देवी के खिलाफ शास्त्रीनगर थाने में शिकायत भी दर्ज करायी है। आरोप लगाया है कि उन्हें फंसाने के लिए सामान के साथ कोई आपत्तिजन वस्तु भेजी गई हो सकती है। तब से सामान चंद्रिका राय के घर के पास ही पड़ा था। 26 दिसंबर से शनिवार देर शाम तक दो ड्राइवरों के साथ शास्त्रीनगर थाने के चार जवान ऐश्वर्या राय के सामान की निगरानी में लगे हुए थे।