शाहजहांपुर: बच्चों ने कहा गुड मॉर्निंग, हुई पिटाई

शाहजहांपुर: बच्चों ने कहा गुड मॉर्निंग, हुई पिटाई

 
शाहजहांपुर

यूपी के शाहजहांपुर में तिलहर थाना इलाके में स्थित एक विद्यालय के बच्चों को उनके टीचर ने पीट दिया। आरोप है कि बच्चों ने टीचर को उनके धर्म के अनुसार अभिवादन न कर गुड मॉर्निंग कहा था। मामला तूल पकड़ने पर जिले की नोडल अफसर डिंपल वर्मा ने गांव पहुंचकर पीड़ित बच्चों का बयान लिया है। बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) ने मामले के जांच के आदेश दिए हैं। फिलहाल आरोपी शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है।

मुख्य विकास अधिकारी प्रेरणा शर्मा ने सोमवार को बताया कि प्रमुख सचिव डिंपल वर्मा रविवार को शाहजहांपुर जिले के दौरे पर थीं। उन्होंने थाना तिलहर के बिलहरी गांव का दौरा किया। यहां ग्रामीणों ने अपनी-अपनी शिकायतें गिनाईं। तभी गांव के स्कूली बच्चे भी वहां आ गए। उन्होंने प्रमुख सचिव से स्कूल टीचर चांद मियां की शिकायत की। 

टीचर ने कहा, आरोप हैं झूठे 
उन्होंने कहा कि टीचर स्कूल आने के बाद बच्चों से इस्लामिक अभिवादन (सलाम) करने का दबाव बनाते हैं। इस्लामिक अभिवादन न करने पर टीचर बच्चों को पीटता है। बच्चों का कहना है कि जब हमने गुड मॉर्निंग किया, तो टीचर ने गुड मॉर्निंग का जवाब देने से इनकार कर दिया। नमस्ते किया तो उसका भी जवाब देने से इनकार कर दिया। टीचर कहते हैं कि स्कूल आने पर सलाम किया करो। हालांकि बच्चों को पीटने वाले आरोपी टीचर ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को झूठा बताया है। 

'टीचर पर आरोप सही पाए गए' 
वहीं, बीएसए राकेश कुमार ने बताया कि बच्चों से बात की तो आरोप सही पाए गए हैं। टीचर के इस्लामिक अभिवादन का दबाव बनाने की पुष्टि हुई है। टीचर को सस्पेंड कर दिया गया है। बच्चों की पिटाई के भी आरोप सही पाए गए। बच्चों का मेडिकल कराकर टीचर के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।