शाहरुख को पछाड़ कर Deepika Padukone बनीं नंबर वन स्टार
यह साल दीपिका पादुकोण के लिए काफी स्पेशल और खुशियों से भरा साल रहा है। जहां इस साल उन्हें संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावत' में अपने किरदार के लिए हर किसी से सराहना मिली वहीं पिछले महीनों इटली में उन्होंने रणवीर सिंह से शादी रचाई। अब जहां उनके पास अपनी लाइफ में सेलिब्रेट करने की कई वजहें हैं, वहीं उन्हें एक और वजह मिल गई है। दरअसल दीपिका इंडियन सिनेमा 2018 की IMDb लिस्ट में बॉलिवुड के सभी स्टार्स को मात देकर नंबर वन पर पहुंच चुकी हैं।
यानी दीपिका ने शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान जैसे सुपरस्टार्स को यहां मात दे दी है। ग्लोबल फिल्म वेबसाइट आईएमडीबी (IMDB) के अनुसार, दीपिका पादुकोण ने 2018 में मात्र एक फिल्म करने के बावजूद बॉलिवुड सुपर स्टार और 'ओम शांति ओम' के को-स्टार शाहरुख खान को पछाड़ दिया है। आईएमडीबी द्वारा जारी की गई एक सूची के अनुसार दीपिका टॉप रैंकिंग पर हैं। यह सूची आईएमडीबी प्रो स्टार मीटर रैंकिंग का प्रयोग कर जारी की गई, जो कि इस प्लैटफॉर्म पर 25 करोड़ के मासिक विजिटर्स के वास्तविक पेज व्यूज पर आधारित है।
सुपरस्टार शाहरुख दूसरे नंबर पर हैं और उसके बाद लिस्ट में आमिर खान, ऐश्वर्या राय, सलमान खान, कटरीना कैफ के बाद कुब्रा सेट, इरफान खान, राधिका आप्टे के नाम हैं। अक्षय कुमार का नाम दसवें स्थान पर है। आईएमडीबी की इंटरनैशनल हेड नेहा गुरेजा के अनुसार, 'इस साल की फिल्म पद्मावत में दीपिका के बेहतरीन प्रदर्शन की वजह से वे बॉलिवुड के टॉप स्टार की सूची में पहले स्थान पर हैं। उनका कहना है, 'राधिका आप्टे ने भी इस वर्ष दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया है। वह IMDB की वर्ष 2018 की टॉप भारतीय फिल्म अंधाधुन (सूची में पहला स्थान) और पैडमैन (सूची में छठा स्थान) में नजर आईं, वहीं अक्षय कुमार इस लिस्ट में दसवें नंबर पर हैं।'
बता दें कि हाल ही में एक फिल्म अवॉर्ड समारोह में रणवीर सिंह को बेस्ट ऐक्टर की खिताब दिया गया, जो कि उनकी इस साल की फिल्म 'पद्मावत' के लिए ही था। अब IMDB में दीपिका की टॉप रैंकिंग कपल के लिए वाकई बड़ी खुशखबरी है।