शाहिद कपूर संग रोमांटिक होने में कोई मेहनत नहीं करनी पड़ी: कियारा आडवाणी

अभिनेत्री कियारा अडवाणी इन दिनों अपनी रिलीज़ के लिए तैयार फिल्म 'कबीर सिंह' के प्रमोशन में जुटी हैं। फिल्म के ट्रेलर में शाहिद कपूर के साथ कियारा की रोमांटिक जोड़ी और केमिस्ट्री की खूब चर्चा है। शाहिद-कियारा की जोड़ी को बॉलिवुड की एक बेहतरीन जोड़ी कहा जा रहा है। अपनी जोड़ी को लेकर हो रही तारीफ पर कियारा कहती हैं कि रोमांटिक केमिस्ट्री दिखाने के लिए दोनों को कोई मेहनत ही नहीं करनी पड़ी।
कियारा कहती हैं, 'शाहिद कपूर के साथ मेरी रोमांटिक जोड़ी को लोग पसंद कर रहे हैं, यह मेरे लिए बहुत बड़ी बात है। सच बताऊं तो हमने अपनी रोमांटिक केमिस्ट्री को दिखाने के लिए किसी तरह का कोई मेहनत नहीं की है। कभी-कभी ऐसा होता है कि आपको एक सीन को असल दिखाने के लिए बहुत मेहनत करना पड़ता है, लेकिन यह जो शाहिद के साथ मेरी केमिस्ट्री है, शाहिद एक ऐसे ऐक्टर हैं, जो ऐक्शन और कट के बीच काम करते हैं। मुझे कभी भी ऐसा नहीं लगा कि हम बहुत ज्यादा मेहनत करके कोई सीन शूट कर रहे थे।'
असल जिंदगी में कियारा फिल्म के किरदार प्रीति की तरह ही हैं, खासतौर से प्यार और रिलेशनशिप के मामले में। कियारा बताती हैं, 'फिल्म कबीर सिंह में जो मेरा प्रीति का किरदार है, उससे मैं बहुत कनेक्ट फील करती हूं। प्यार के मामले में किरदार की तरह ही मैं असल जिंदगी में भी ईमानदार हूं, मैं अपने रिश्ते में बहुत ही ईमानदार रहती हूं। मैं प्यार में पूरी तरह विश्वास करने वाली लड़की हूं। मैं वन मेन-वुमन की बात को मानती हूं। मेरे लिए शादी भी बहुत महत्वपूर्ण है।'