शिवराज को रास नहीं आई राहुल-मोदी की 'झप्पी'
भोपाल| कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव के दौरान एक लंबा भाषण दिया और अंत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गले लगा लिया| गले लगाते हुए दोनों ही नेता एक दूसरे से कुछ कहते दिखाई दिए| वहीं यह नजारा देखकर सदन में हंसी ठहाके लगने लगे| कांग्रेस अध्यक्ष ने भाजपा सांसदों से कहा, आपके अंदर मेरे लिए नफरत है। आपके लिए मैं पप्पू हूं। लेकिन मेरे दिल में आपके लिए कोई क्राेध या नफरत नहीं है। एक-एक करके मैं आपके अंदर के प्यार को बाहर निकालूंगा। और आप सभी को कांग्रेस में बदलूंगा। इसके बाद तुरंत राहुल गाँधी पीएम मोदी की सीट पर गए और उन्हें लगा लिया| वहीं मोदी से गले मिलने के बाद वापस लौटकर जब राहुल अपनी सीट पर बैठे तो हसते हुए उन्होंने एक साथी को देखकर आंख मारी और यह तस्वीर कैमरे में कैद हो गई| इस घटनाक्रम को लेकर भाजपा और कांग्रेस आमने सामने आ गए हैं|
देश भर में इसकी चर्चा हो रही है| सोशल मीडिया पर जहां यूजर द्वारा तस्वीर शेयर कर जमकर चटखारे लिए जा रहे हैं, वहीं भाजपा नेता भी राहुल गाँधी की संसद की तस्वीरें शेयर कर उनकी आलोचना कर रही है| वहीं राहुल के भाषण से पहले ही भाजपा नेताओं ने भूकंप वाले बयान को लेकर उन पर तंज कसने शुरू कर दिए थे। वहीं अब हैशटैग 'भूकंप आ गया' ट्रेंड कर रहा है और राहुल गाँधी के समथक भी इस हैशटैग के साथ उनकी सराहना कर रहे हैं| इसके जवाब में मोदी समर्थक और भाजपा नेता उन पर निशाना साध रहे हैं|
शिवराज ने किया हमला
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राहुल गाँधी की आंख मारते हुए तस्वीर शेयर करते हुए ट्वीट किया है| सीएम शिवराज ने लिखा है "संसद को फ़िल्म का सेट समझने की और अपने व्यक्तव्य को किसी फ़िल्म की स्क्रिप्ट समझने की ग़लती करने बाले को आप क्या कहोगे?"
क्या गले पड़ रहे हैं
भाजपा राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने भी राहुल गाँधी पर निशाना साधा है| उन्होंने संसद की उस तस्वीर को शेयर किये है जिसमे राहुल गाँधी पीएम मोदी को गले लगा रहे हैं| कैलाश लिखते हैं "कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी जी सदन के अंदर...माननीय प्रधानमंत्री जी से गले मिल रहें हैं...या गले पड़ रहें हैं??"
कांग्रेस ने किया पलटवार
भाजपा नेताओं के ट्वीट पर कांग्रेस की ओर से भी पलटवार किया गया है| एमपी कांग्रेस के ऑफिसियल ट्विटर हैंडल पर लिखा गया है "शिवराज जी की नज़रों में प्रेम, भाईचारा और सौहार्द की बात फ़िल्मी है..?शिवराज जी, नफ़रत मिटाने और गले लगाने को फ़िल्मी स्क्रिप्ट बताकर आपने भाजपा की संकीर्ण सोच और वैमनस्यता का परिचय दिया है। थोड़ा मुश्किल जरूर है, पर एक बार आप भी नफ़रत त्यागने और प्रेम बाटने का प्रयास तो करिये।" वहीं कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव लिखते हैं "दुश्मन को कैसे खराब कह दूं ।जो हर महफ़िल में मेरा नाम लेते है ।। राहुल गांधी जी ने आज सारे देश का दिल जीत लिया कांग्रेस नफरत नही प्यार की राजनीति करती है #भूकंपा आ गया"
bhavtarini.com@gmail.com 
