बेंगलुरु जाएंगे शिवराज, कहा- मैंने अपना परम मित्र खो दिया!

बेंगलुरु जाएंगे शिवराज, कहा- मैंने अपना परम मित्र खो दिया!

भोपाल 
केंद्र की मौजूदा नरेंद्र मोदी सरकार के अहम मंत्रियों में शुमार अनंत कुमार का सोमवार रात 2 बजे निधन हो गया. वे 59 साल के थे और लंबे वक्त से कैंसर से जूझ रहे थे. अनंत कुमार की मौत की खबर के बाद देश भर के राजनेताओं ने अनंत कुमार को श्रद्दांजलि दी. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी अनंत कुमार को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि मैंने अपना परम मित्र खो दिया है.

अपने ट्वीट में शिवराज ने लिखा, 'केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार जी के निधन की खबर से स्तब्ध हूं. देश ने एक जुझारू जनसेवक और मैंने परम मित्र खो दिया है। अनंतजी को सादर श्रद्धांजलि, चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में भी मुस्कुरा कर आगे बढ़ते रहना उनके विराट व्यक्तित्व को दर्शाता था। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें.'

न्यूज एजेंसी एएनआई के हवाले से शिवराज ने कहा, 'मैंने अनंत कुमार जी से चार-पांच महीने पहले एक वादा किया था कि विधानसभा चुनावों के दौरान उन्हें मध्य प्रदेश जरूर आना है. उन्होंने कभी वादा नहीं तोड़ा था लेकिन यह वादा टूट गया. मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि उनकी आत्मा को शांति मिले.'

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अनंत कुमार को श्रद्धांजलि देने बेंगलुरु भी जाएंगे, वे शाम 05:15 पर इंदौर से बेंगलुरु रवाना होंगे, वहां शाम 07:30 तक पहुंचकर श्रद्धांजलि देंगे और रात 11:00 बजे वापस भोपाल आएंगे. एमपी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने भी अनंत कुमार कजे निधन पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि अनंत कुमार से रहे मेरे पारिवारिक रिश्ते रहे हैं. अनंत कुमार के जाने से मध्य प्रदेश और देश को हुई बड़ी राजनीतिक क्षति हुई है.

बता दें कि अनंत कुमार 59 साल के थे और लंबे वक्त से कैंसर से जूझ रहे थे. हाल ही में वे न्यूयॉर्क से लौटे थे और बेंगलुरु के बासवानागुड़ी में श्री शंकर कैंसर अस्पताल में इलाज करा रहे थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्हें पैंक्रियाटिक कैंसर था और इसी का इलाज कराने वे अमेरिका गए थे.