पीयूष गोयल देंगे चुनावी गिफ्ट? आज पेश होगा अंतरिम बजट

पीयूष गोयल देंगे चुनावी गिफ्ट? आज पेश होगा अंतरिम बजट

नई दिल्ली

अंतरिम वित्त मंत्री पीयूष गोयल आज मोदी सरकार का अंतरिम बजट पेश करेंगे. सुबह 11 बजे पीयूष गोयल लोकसभा में बजट पेश करेंगे. देश में कुछ ही दिनों बाद आम चुनाव होना है, ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि सरकार इस बजट में कुछ बड़े ऐलान कर सकती है.
 वित्त मंत्रालय के लिए रवाना हुए पीयूष गोयलकार्यवाहक वित्त मंत्री पीयूष गोयल वित्त मंत्रालय के लिए रवाना हो गए हैं. बजट पेश करने से पहले वह केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में शामिल होंगे. जिसके बाद वह राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के पास बजट की मंजूरी के लिए जाएंगे.