शूटिंग में मेडल की उम्मीद फिर टूटी, 7वें नंबर पर रही मनु-सौरभ की जोड़ी

शूटिंग में मेडल की उम्मीद फिर टूटी, 7वें नंबर पर रही मनु-सौरभ की जोड़ी

 टोक्यो 
भारतीय शूटर सौरभ चौधरी और मनु भाकर टोक्यो ओलंपिक में 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट के क्वालीफिकेशन के दूसरे स्टेज में सातवें नंबर पर रहे। इसके साथ ही इस इवेंट में मेडल जीतने की भारत की उम्मीदें भी खत्म हो गईं। क्वालीफिकेशन के पहले स्टेज में मनु-सौरभ की जोड़ी टॉप पर रही थी, लेकिन दूसरे स्टेज में उन्हें सातवें नंबर पर रहकर ही संतोष करना पड़ा। भारतीय जोड़ी ने क्वालीफिकेशन के पहले स्टेज में 582 प्वॉइंट्स के साथ टॉप पर रहकर दूसरे स्टेज में जगह बनाई थी, लेकिन सौरभ को मनु से फुल सपोर्ट नहीं मिला, जिससे टीम की मेडल की उम्मीदें खत्म हो गईं।

सौरभ ने दूसरे स्टेज में 194 (96 और 98) अंक बनाए लेकिन मनु 186 (92 और 94) प्वॉइंट्स ही बना सकीं। इस तरह से यह भारतीय जोड़ी 380 के कुल स्कोर के साथ सातवें स्थान पर रही। सौरभ ने पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल में भी क्वालीफिकेशन में टॉप पर रहकर फाइनल में जगह बनाई थी, लेकिन तब भी उन्हें सातवें स्थान से संतोष करना पड़ा था। क्वालीफिकेशन के पहले राउंड में सौरभ और मनु से एक प्वॉइंट पीछे रहने वाले चीन के झियांग रैनझिन और वी पांग और रूसी ओलंपिक समिति (आरओसी) के वितालिना बातसराशकिना और आर्तम चेरनोसोव ने दूसरे स्टेज में क्रम से 387 और 386 प्वॉइंट्स बनाकर पहले दो स्थान हासिल किए। इनके बीच अब गोल्ड मेडल का मुकाबला होगा।