शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 97 तो निफ्टी 27 अंक लुढ़का

 शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 97 तो निफ्टी 27 अंक लुढ़का

मुंबई 
कारोबारी सत्र के आखिरी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ। बीएसई का 31 कंपनियों के शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 96.66 अंकों या 0.27 फीसदी गिरावट के साथ 36,009.84 पर बंद हुआ। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 कंपनियों के शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 26.65 अंकों या 0.25 फीसदी की गिरावट के साथ 10,794.95 पर बंद हुआ।  


दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 36,214.26 का ऊपरी स्तर, जबकि 35,840.60 का निचला स्तर छुआ। वहीं, निफ्टी ने 10,850.15 का ऊपरी स्तर, तो 10,739.40 का निचला स्तर छुआ। बीएसई पर नौ कंपनियों के शेयरों में लिवाली, जबकि 22 कंपनियों के शेयरों में बिकवाली दर्ज की गई। वहीं एनएसई पर 16 कंपनियों के शेयर हरे निशान पर, तो 34 कंपनियों के शेयर लाल निशान पर बंद हुए। 

बीएसई पर आईटीसी के शेयर में 2.02 फीसदी, ओएनजीसी में 0.80 फीसदी, वेदांता लिमिटेड में 0.74 फीसदी, इन्फोसिस में 0.58 फीसदी और एक्सिस बैंक के शेयर में 0.53 फीसदी की तेजी देखी गई। वहीं, इंडसइंड बैंक के शेयर में सर्वाधिक 3.26 फीसदी, टाटा मोटर्स में 2.83 फीसदी, टीसीएस में 2.45 फीसदी, टाटा मोटर्स डीवीआर में 2.35 फीसदी, जबकि यस बैंक के शेयर में 1.47 फीसदी की गिरावट देखी गई। 

एनएसई पर आईटीसी के शेयर में सर्वाधिक 1.76 फीसदी, यूपीएल में 1.10 फीसदी, विप्रो में 1.07 फीसदी, आईओसी में 0.89 फीसदी और हिंडाल्को के शेयर में 0.78 फीसदी की तेजी देखी गई। वहीं, इंडसइंड बैंक के शेयर में 3.45 फीसदी, टाटा मोटर्स में 3.20 फीसदी, इंफ्राटेल में 2.96 फीसदी, टीसीएस में 2.39 फीसदी और यस बैंक के शेयर में 1.87 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।