शेयर बाजार में बढ़तः 100 अंको की मजबूती के साथ खुला सेंसेक्स, निफ्टी

शेयर बाजार में बढ़तः 100 अंको की मजबूती के साथ खुला सेंसेक्स, निफ्टी

आज के कारोबार की शुरूआत में सेंसेक्स 104.86 अंक 0.30 प्रतिशत बढ़कर 35,254.87 पर और निफ्टी 41.85 अंक यानि 0.40 प्रतिशत बढ़कर 10,591.00 पर खुला। 

कल बाजार में कमजोर शुरुआत को भूलते हुए क्लोजिंग जोरदार तेजी के साथ हुई थी। कल सेंसेक्स 500 अंकों की गिरावट के साथ खुला था लेकिन विधानसभा चुनाव के नतीजों पर सफाई के साथ ही निचले स्तरों से बाजार में करीब 700 अंकों की शानदार रिकवरी आई। क्लोजिंग के वक्त सेंसेक्स में करीब 200 अंकों की मजबूती रही, जबकि निफ्टी भी 10,550 के ऊपर बंद होने में कामयाब रहा था