श्री रामजन्मभूमि परिसर अयोध्या में बिना भक्तों के मनाई जाएगी "रामनवमी"

अयोध्या
उत्तर प्रदेश में कोरोना का प्रकोप बहुत बढ़ चुका है। हर दिन कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। कोरोना के कहर को देखते हुए रामनवमी को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है। श्री रामजन्मभूमि परिसर अयोध्या में राम नवमी को बिना भक्तों के ही मनाई जाएगा। ये निर्णय वर्तमान COVID19 स्थिति को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। बता दें कोरोना के तेज से बढ़ रहे मामलों को देखते हुए सोमवार की रात से 26 अप्रैल तक यूपी के पांच शहरों जिनमें लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी, कानपुर, गोरखपुर में लॉकडाउन का आदेश दिया है। उत्तर प्रदेश में इस लॉकडाउन में केवल आवश्यक सेवाएं जैसे किराना स्टोर और फार्मेसियों (तीन से कम स्टाफ सदस्य) को खोलने की अनुमति है। वहीं सभी धार्मिक गतिविधियों और प्रतिष्ठानों,शॉपिंक काम्प्लेक्स मॉल को इस अवधि के अंत तक बंद कर दिया गया है।