सडकों एवं नालों के ऊपर के अतिक्रमण हटानें हेतु तीन दलों का गठन

सडकों एवं नालों के ऊपर के अतिक्रमण हटानें हेतु तीन दलों का गठन

कटनी
नगर पालिक निगम सीमान्तर्गत अनाधिकृत रूप से सडकों अथवा नालों के ऊपर ठेले, टपरे, गुमटी आदि लगे होनें एवं दुकानदारों द्वारा अपनी निर्धारित परिधि के बाहर सार्वजनिक मार्गो में दुकान लगानें से आवगामन बाधित होता है एवं सफाई कार्य में भी परेशानियों का सामना करना पडता है। अतिक्रमण के कारण सडके संकीर्ण होनें से दुर्धटनाओं की संभावना भी बनी रहती है।

नगर के सुगम यातायात एवं स्वच्छता व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए प्रभारी आयुक्त अशफाक परवेज द्वारा सडकों एवं नालों के ऊपर किये गए अवैध अतिक्रमणों को हटानें हेतु 15 - 15 वार्डो के तीन दलों का गठन किया जाकर दल क्रमांक 01 में वार्ड क्रमांक 01 से 15 तक के वार्डो में अवैध अतिक्रमणों पर कार्यवाही हेतु श्री रवि हनौते उपयंत्री, श्री महेन्द्र शर्मा, अतिक्रमण निरीक्षक, श्री देवीदीन मिश्रा समयपाल, दल क्रमांक 02 में वार्ड क्रमांक 16 से 30 तक के वार्डो हेतु श्री मृदुल श्रीवास्तव उपयंत्री, श्री प्रशांत परौहा अतिक्रमण निरीक्षक एवं श्री राकेश तिवारी सहायक ग्रेड -3 एवं दल क्रमांक 03 में वार्ड क्रमांक 31 से 45 तक के वार्डो से अवैध अतिक्रणों पर कार्यवाही हेतु श्री शैलेन्द्र प्यासी, उपयंत्री, प्रदीप सिंह सोलंकी अतिक्रमण निरीक्षक एवं बालमुकुंद बहरें स्थाईकर्मी को दायित्व प्रदान किया गया है।

गठित दल को सडकों एवं नालों के ऊपर किये गए अतिक्रमणों को हटानें हेतु सर्वप्रथम स्थलों को चिन्हित कर विधिवत फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी कराकर मध्यप्रदेश नगरनिगम अधिनियम 1956 में वर्णित प्रावधानों के तहत नोटिस जारी करायेगें। निर्धारित समयावधि पूर्ण हानें पर उल्लंधन की दशा में संबंधित दुकानदार, भवन स्वामी, विक्रेता के विरूद्ध तैयार किये गए प्रकरणों को मान्नीय न्यायालय में परिवाद दायर करनें की कार्यवाही हेतु श्री पारस नाथ प्रजापति, सहायक ग्र्रेड तीन को अधिवक्ताओं से संपर्क कर गठित दल द्वारा तैयार किये गए प्रकरणों/परिवाद को मान. न्यायालय में दायर प्रस्तुत  करनें हेतु आदेशित किया गया है।