जल्द से जल्द साफ कराए जाएं कुंए और तालाब, मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने दिए निर्देश

जल्द से जल्द साफ कराए जाएं कुंए और तालाब, मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने दिए निर्देश

सिवनी
मुख्य नगरपालिका अधिकारी सिवनी द्वारा नगरीय क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न भावी निर्माण कार्यों के संबंध में 16 जुलाई को निकाय प्रभारी सहायक यंत्री, राजस्व निरीक्षक, उपयंत्री, स्वच्छता निरीक्षक एवं कर्मचारियों के साथ नगर निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिन कार्यों की निविदा आदि प्रक्रिया पूर्व हो चुकी है । उन्हें शीघ्र प्रारंभ कराये जाने एवं जिन कार्यों में निविदा प्रक्रिया कराया जाना है। उनके लिए आवश्यक कार्रवाई किये जाने के संबंध में संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया गया।

साथ ही मौके पर प्राप्त नागरिकों की शिकायतों, समस्याओं को प्राप्त कर उनका निराकराण शीघ्र किये जाये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। इसी क्रम 17 जुलाई को नगरीय क्षेत्रान्तर्गत वर्षा ऋतु में जलभराव की स्थिति से निपटने जल निकासी की समस्याएं वार्ड में गंदगी एवं गाजर घांस आदि की प्राप्त शिकायतों के संबंध में मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पालिका परिषद सिवनी द्वारा निकाय के प्रभारी सहायक यंत्री राजस्व निरीक्षक उपयंत्री, स्वच्छता निरीक्षक एवं कर्मचारियों के साथ नगर निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान नगर में स्थित विभिन्न स्थानों में लगी गाजर घांस में कीटनाशक दवा का छिड़काव कराया गया व कई स्थानों में गाजर घांस को उखाड़ा गया। उक्त स्थानों में पानी की निकासी की पर्याप्त व्यवस्था किये जाने हेतु संबंधित प्रभारी सहायक यंत्री एवं उपयंत्री को निर्देशित किया गया। साथ ही नगर में स्थित कुओं, तालाबों आदि की शीघ्र साफ-सफाई कराये जाने हेतु संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारियों को निर्देशित किया गया।