छत्तीसगढ़ के अखाड़े में पहली बार एक ही दिन सभा करेंगे पीएम मोदी और मायावती

छत्तीसगढ़ के अखाड़े में पहली बार एक ही दिन सभा करेंगे पीएम मोदी और मायावती

रायपुर 
छत्तीसगढ़ की सियासत में दूसरे चरण के लिए चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है. साल 2018 के चुनावी अखाड़े में शुक्रवार का दिन काफी दिलचस्प रहने वाला है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक सप्ताह में तीसरी बार छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं. इसी दिन बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती भी गठबंधन के पक्ष में चुनाव प्रचार करेंगी. मायावती गुरुवार शाम को ही राजधानी रायपुर पहुंच चुकी हैं.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी प्रदेश में चुनावी सभा को संबोधित करने आ रहे हैं. सरगुजा संभाग के बीजेपी प्रत्याशियों के पक्ष में पीएम मोदी अंबिकापुर में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. छत्तीसगढ़ में पहले चरण के मतदान के बाद दूसरे चरण में सरगुजा समेत अन्य स्थानों में 20 नवंबर को मतदान होना है.

लिहाजा, इसके लिए बीजेपी ने अपने कई स्टार प्रचारकों को चुनाव प्रचार में उपयोग करना शुरू कर दिया है. मोदी 11.50 पर अंबिकापुर के पीजी कॉलेज मैदान में पहुंचेगे. इसके बाद वहीं पर बनाए गए सभा स्थल पर चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी खरसिया विधानसभा सीट पर भी भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में वोट मांगेंगे.

दूसरी ओर मायावती भी शुक्रवार से चुनावी दंगल में उतरकर ताल ठोकने की तैयारी में हैं. अपने तूफानी दौरे में मायावती अपनी परंपरागत जांजगीर चांपा की जैजैपुर विधानसभा सीट जो उनके खाते हैं, को फिर से जीतने के लिए चुनावी सभा को संबोधित करेंगी.

बीएसपी के प्रदेश महासचिव प्रदीप कुमार ने बताया कि जांजगीर चांपा के आस-पास की 5 विधानसभा सीटों के अपने प्रत्याशियों के लिए भी मायावती वोट मांगेंगी. इसके अलावा उसी दिन मायावती आरंग विधानसभा क्षेत्र से चुनावी हुंकार भरेंगी, जो आस-पास की 6 से 7 सीटों पर असर करेगा.