सदमे से उबरा बाजार, सेंसेक्स 190 अंक चढ़ा
मुंबई
शुरुआती कारोबार में तेज गिरावट + के बाद शेयर बाजार संभल गया। सुबह 500 से ज्यादा अंक टूटने वाला सेंसेक्स दोपहर 2:28 बजे तक 119 अंक यानी 0.34% तक जबकि निफ्टी 42.50 अंक यानी 0.41% मजबूत हो गया। निफ्टी में 138.40 अंक यानी 1.32% टूटकर 10,350.05 पर कारोबार की शुरुआत हुई थी। सेंसेक्स 190.29 अंक (0.54%) और निफ्टी 69.50 अंक (0.66%) की मजबूती के साथ क्रमशः 35,150.01 और 10,557.95 पर बंद हुआ।
2:30 बजे तक सेंसेक्स के 31 में से 19 शेयर हरे निशान में चले गए थे जबकि 12 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई। वहीं, निफ्टी के 34 शेयरों में लिवाली जबकि 16 शेयरों में बिकवाली का माहौल था। इस दौरान सेंसेक्स पर चढ़ने वाले शेयरों में यस बैंक 6.08%, सन फार्मा 5.30%, एशियन पेंट्स 4.02%, ऐक्सिस बैंक 3.13%, एसबीआई 2.60%, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा 2.10%, आईटीसी 1.97%, कोल इंडिया 1.76%, विप्रो 1.67 और टीसीएस 1.42% तक मजबूत हो गए। वहीं, निफ्टी पर सबसे ज्यादा यस बैंक (5.55%), सन फार्मा (5.31%), एशियन पेंट्स (3.99%), ऐक्सिस बैंक (3.12%), जी एंटरटेनमेंट (2.97%), अल्ट्राटेक सीमेंट (2.87%), इन्फ्राटेल (2.64%), टेक महिंद्रा (2.57%), एचसीएल टेक (2.39%) और एसबीआई (2.37%) तक मजबूत हो गए।
2.35 बजे तक सेंसेक्स पर एचडीएफसी बैंक के शेयर 1.48%, भारती एयरटेल के 0.99%, एचडीएफसी के 0.91%, आईसीआईसीआई बैंक के 0.91%, अडानी पोर्ट्स के 0.65%, मारुति के 0.33%, इंडसइंड के 0.32% और टाटा स्टील के शेयर 0.21% तक कमजोर हो गए। वहीं, निफ्टी पर हिंदुस्तान पेट्रोलियम में 2.60%, बीपीसीएल में 1.95%, इंडियन ऑइल में 1.82%, एचडीएफसी बैंक में 1.52%, आईसीआईसीआई बैंक में 1.22%, एचडीएफसी में 0.70%, अडानी पोर्ट्स में 0.65%, मारुति में 0.39% और टाटा स्टील में 0.38% तक की गिरावट दर्ज की गई।
2:38 बजे तक निफ्टी फाइनैंस सर्विसेज और निफ्टी रीयल्टी को छोड़कर सारे सेक्टोरल इंडिसेज हरे निशान में थे। इस दौरान सेंसेक्स 231.76 अंक यानी 0.66% जबकि निफ्टी 61.40 अंक यानी 0.59% की मजबूती के साथ क्रमशः 35,191.48 और 10,549.85 पर थे।