सरकारी और निजी स्कूलों के मेधावी विद्यार्थियों का न सम्मान,न 75 % से अधिक अंकों वाले छात्रों को 25 हजार मिले

सरकारी और निजी स्कूलों के मेधावी विद्यार्थियों का न सम्मान,न 75 % से अधिक अंकों वाले छात्रों को 25 हजार मिले

भोपाल
मध्यप्रदेश में इस साल एमपी बोर्ड के 10वीं और 12 वीं के परीक्षा परिणाम घोषित होने के समय लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लागू होने के कारण छात्रों को सम्मानित नहीं किया गया। भोपाल के मॉडल स्कूल में सादे समारोह में मुख्य सचिव एसआर मोहंती और एमपी बोर्ड तथा स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने रिजल्ट घोषित किया। रिजल्ट घोषित होने और लोकसभा चुनाव सम्पन्न होने के बावजूद मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना को लेकर कोई स्थिति स्पष्ट नहीं है। इस वजह से छात्रों में निराशा छाई हुई है। 

छात्र डीईओ आफिस और माशिमं के हेल्पलाइन में फोन करके पूछ रहे हैं कि हमें हमारी प्रोत्साहन निधि के 25 हजार कब मिलेंगे। इस संबंध में डीईओ कार्यालय से भी स्पष्ट जानकारी नहीं मिल रही है। छात्रा स्वप्ना यादव का कहना है कि न डीईओ आफिस से सही जवाब मिलता है। न बोर्ड की हेल्पलाईन से। हर साल मुख्यमंत्री रिजल्ट घोषित करके मेधावी छात्रों को सम्मानित करते थे। इस साल तो वो भी नहीं हुआ। 

भोपाल जिले के सरकारी और निजी स्कूलों के लगभग 2700 छात्र हायर सेकेण्ड्री की परीक्षा में 75 फीसदी से अधिक अंको से पास हुए हैं। और वे इस बात के लिए परेशान हैं कि प्रोत्साहन राशि मिलेगी या नहीं। विभागीय अधिकारियों के मुताबिक सरकार बदलने के बाद स्थिति स्पष्ट नहीं हैं। कि योजना जारी रहेगी या बंद कर दी जायेगी।