शिवराज सिंह चौहान बोले- हार की जिम्मेदारी मेरी, मेरी और सिर्फ मेरी!
भोपाल
मध्य प्रदेश में आखिरकार बीजेपी ने अपनी हार मान ली है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपना इस्तीफा राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को सौंप दिया है. उन्होंने कहा कि हार की जिम्मेदारी मेरी, मेरी और सिर्फ मेरी है. मैंने कमलनाथ को अपनी शुभकामनाएं भी भेज दी हैं.
इससे पहले शिवराज सिंह चौहान ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि यह मध्य प्रदेश के इतिहास में पहली बार हुआ है जब किसी भी पार्टी को पूर्ण बहुमत नहीं मिला है. मैं राज्यपाल को इस्तीफा देने जा रहा हूं. मैं अब मुक्त हूं. शिवराज ने यह भी कहा कि दोपहर के बाद आप सबसे फिर मुखातिब होऊंगा.
वहीं कांग्रेस के प्रदेश प्रचार समिति के मुखिया ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी मीडिया से बातचीत की. उन्होंने कहा कि माफ करो शिवराज अबकी बार जनता की सरकार. सिंधिया ने ट्वीट कर प्रदेश की जनता का आभार भी जताया. इसके अलावा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने भी कहा कि हम पूर्ण बहुमत में हैं और सरकार बनाने की ओर अग्रसर हैं.
बता दें कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस पार्टी को 114 सीटों पर जीत हासिल हुई है, वहीं बीजेपी के खाते में 108 सीटें आई हैं और एक पर वह आगे चल रही है, जबकि 7 सीट अन्य के खाते में गई है. इस सात में दो बसपा के और एक सपा के हैं. बसपा और सपा दोनों पार्टियों ने कांग्रेस को समर्थन देने का ऐलान कर दिया है.