सरकारी विभाग अब कमलनाथ के सरकारी चित्रों का ही उपयोग कर सकेंगे 

सरकारी विभाग अब कमलनाथ के सरकारी चित्रों का ही उपयोग कर सकेंगे 

भोपाल
प्रदेश के सरकारी महकमे अब विभाग की वेबसाइट और सरकारी गतिविधियों में मुख्यमंत्री कमलनाथ के मनचाहे चित्र नहीं लगा सकेगे बल्कि इसके लिए राज्य शासन ने उनके कुछ अनुमोदित छायाचित्र तय किए है उनका उपयोग ही विभाग कर पाएंगे।

सामान्य प्रशासन विभाग ने इस संबंध में सभी सरकारी महकमों के अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, सचिव और सभी विभगाध्यक्षों, कलेक्टर और कमिश्नरों को निर्देश जारी किए है। इसमें कहा गया है कि जनसंपर्क विभाग की बेबसाईट पर मुख्यमंत्री कमलनाथ के अनुमोदित छायाचित्र का संग्रह उपलब्ध कराया गया है।  

शासकीय गतिविधियों में यदि मुख्यमंत्री कमलनाथ के छायाचित्रों की जरुरत हो तो केवल अनुमोदित चित्रों का ही उपयोग किया जाए। इसकी जिम्मेदारी सभी विभागाध्यक्षों को सौपी गई है। सरकार द्वारा अनुमोदित चित्रों के अलावा अन्य चित्रों का उपयोग पाए जाने पर संबंधित पर कार्यवाही की जा सकती है। अनुमोदित चित्रों के पीछे सरकार की मंशा यह है कि कमलनाथ की छवि के अनुरुप उनके चित्रों का उपयोग किया जाए। ऐसे चित्र उपयोग ना किए जाए जिससे उनकी छवि पर कोई प्रतिकूल प्रभाव पड़े।