सरिया से हमला कर पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट, गिरफ्तार

सरिया से हमला कर पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट, गिरफ्तार

सरगुजा
छत्तीसगढ़ में सरगुजा जिले के ग्राम उलकिया में पति ने अवैध संबंध के शक में पत्नी को सरिया से मारकर मौत के घाट उतार दिया. मामला सीतापुर थाना क्षेत्र के ग्राम उलकिया का है.
 
दरअसल, सीतापुर थाना क्षेत्र के ग्राम उलकिया में रहने वाले इस दंपति में आए दिन किसी न किसी बात को लेकर झगड़ा होता रहता था. इतना ही नहीं पति अपनी पत्नी के ऊपर चरित्र शंका भी करता था. इसी क्रम में घटना वाले दिन जब शाम को पति घर आया, तो घर में पत्नी नहीं थी. उस दिन पत्नी रात के करीब 1 बजे घर पहुंची, जिसके बाद दोनों पति-पत्नी में जमकर विवाद हुआ. विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया कि पति ने गुस्से में आकर घर में रखे सरिया से पत्नी के सिर पर वार कर दिया, जिससे पत्नी की मोके पर मौत हो गई.

इधर, मृतिका की बेटी कमला किंडो ने थाने में सूचना दी की उसके पिता ने उसकी मां की हत्या कर दी है. इस सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. मामले में थाना प्रभारी मनीष धुर्वे ने बताया कि आरोपी पति को गिरफ्तार कर जांच की प्रक्रिया शुरू कर दी गी है.