जिले में पहली बार बनाई गई है 6 संगवारी मतदान केन्द्र
जांजगीर चांपा
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ के निर्देशानुसार जिले में पहली बार प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एक संगवारी मतदान केन्द्र के मान से 6 संगवारी मतदान केन्द्र बनाये गये हैं। इन सभी संगवारी मतदान केन्द्र में महिला अधिकारी कर्मचारी तैनात रहंेगी और इनके द्वारा ही मतदान करायेंगी। इन संगवारी मतदान केन्द्र के लिए नियुक्त महिला अधिकारी कर्मचारियो को आज जिला पंचायत के सभाकक्ष में मास्टर टेªनरो द्वारा निर्वाचन प्रक्रिया के संबंध में प्रशिक्षित किया गया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नीरज कुमार बनसोड़ ने प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल होकर निर्वाचन के संबंध में आवश्यक मार्गदर्शन दिया और उनका उत्साह वर्धन किया।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि विधानसभा निर्वाचन हेतु मतदान के लिये 20 नवम्बर की तिथि निर्धारित की गई है। इस दिन जिले मंे स्थापित 6 संगवारी मतदान केन्द्रो में भी महिला कर्मचारी अधिकारी ही मतदान करायेंगी। उन्होंने कहा कि संगवारी मतदान केन्द्रो में तैनात किये जाने वाले महिला पीठासीन अधिकारियो को व्यापक अधिकार दिये गये हैं। उन्हे परेशानी होने की जरूरत नही ह,ै उन्होंने महिला अधिकारी कर्मचारियो को आदर्श आचार संहिता के तहत निर्भीक और स्वतंत्र होकर मतदान कराने एवं अपने दायित्वो पर खरा उतरने की समझाईश दी और उनका उत्साह वर्धन किया। इस अवसर पर महिला अधिकारी कर्मचारियो ने अपने दायित्वो पर खरा उतरने तथा स्वतंत्र और निष्पक्ष रूप से मतदान कराने का आश्वस्त किया है।
इसी क्रम मंे कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने संगवारी मतदन केन्द्र के लिए नियुक्त महिला अधिकारी कर्मचारियो को बताया कि विधानसभा निर्वाचन में ईव्हीएम मशीन के साथ पहली बार व्हीव्हीपैट मशीन का उपयोग किया जा रहा है। जो पूरी तरह विश्वसनीय है। उन्हांेेने मतदान के पहले सभी आवश्यक तैयारी पूरा करने, मतदान शुरू होने से पहले राजनैतिक दलों के अभिकर्ताओं की उपस्थिति में मॉकपोल कराने, कंट्रोल यूनिट और बेैलेट यूनिट, व्हीव्हीपैट मशीन की रख-रखाव तथा पीठासीन अधिकारियों की भूमिका और दायित्वो के संबंध मंे जानकारी दी और उन्होने पूरी गम्भीरता के साथ प्रशिक्षण प्राप्त करनेे की समझाईश दी। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अजीत वसंत भी मौजूद थे। उलेखनीय है कि विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 33 अकलतरा के मतदान केन्द्र्र क्रमांक 189 पकरिया, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 34 जांजगीर चांपा के मतदान केन्द्र क्रमांक 207 राछाभांठा नवागढ़, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 35 सक्ती के मतदान केन्द्र क्रमांक 224 बोइरडीह, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 36 चन्द्रपुर के मतदान केन्द्र क्रमांक 191 डभरा, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 37 जैजैपुर के मतदान केन्द्र क्रमांक 74 जैजैपुर, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 38 पामगढ़ के मतदान केन्द्र क्रमांक 52 पामगढ़ को संगवारी मतदान केन्द्र बनाया गया है। इन सभी संगवारी मतदान केन्द्रो में सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मा भी महिला पुलिस अधिकारी-कर्मचारियो के पास रहेंगी।