सर्दी में भी स्टाइल रखें बरकरार, खरीदें ये फंकी विंटर कैप्स

सर्दी में भी स्टाइल रखें बरकरार, खरीदें ये फंकी विंटर कैप्स

फंकी विंटर कैप्स केवल आपको सर्दी से नहीं बचातीं बल्कि यह एक ऐसी अक्सेसरी है जो आपको क्यूट लुक भी देती है। आपको मार्केट के अलावा ऑनलाइन भी विंटर कैप्स के तमाम ऑप्शन मिलेंगे जिसे आप खरीदने से खुद को रोक नहीं पाएंगी। इन कैप्स के साथ एक्पेरिमेंट भी किया जा सकता है। आप इन्हें अलग-अलग तरीके से भी पहन सकती हैं। यहां हम आपको कई ऐसी फंकी कैप्स की डिजाइंस के बारे में बता रहे हैं।

रिब-निट हैट

फंकी कैप्स आपके पूरे लुक को बदल देती है। अगर रिब निट हैट की बात करें तो ये हैट पॉम-पॉम डिटेल के साथ आती है जिसे आप स्वेटशर्ट और जींस के साथ पहन सकती हैं। आप ग्रे,रेड,ब्लू और पिंक कलर की रिब निट हैट खरीद सकती हैं।

ब्लैक बिजूअल्ड कैप
ये कैप पुरानी प्लेन ऊनी टोपी का ट्रेंडियर वर्जन है। इस कैप को डेली ड्रेसिंग में एक स्टाइलिश अक्सेसरी के तौर पर पहनने के अलावा आप इसे इवनिंग वियर के साथ भी पहन सकती हैं। इस पर लगे क्रिस्टल भी शाइन करके आपको एक डिफरेंट लुक देंगे।


सिक्वींड विंटर कैप
इस सिक्वींड विंटर कैप को ऊनी हैट का बॉम्बशेल वर्जन कहा जा सकता है। मोटो जैकेट और लेदर जेगिंग के साथ इसे पहनें। यह आपको एक दीवा लुक देगा। आप इस लुक में कोल्ड विंटर नाइट पार्टी में भी इंजॉय कर सकती हैं।

कैट इयर निट कैप
ये कैप कैट लवर के लिए बेस्ट ऑप्शन है। इस क्यूट कैप को आप अपने किसी खास को गिफ्ट भी कर सकती हैं। सॉलिड कलर की कैट इयर कैप कॉलेज जाने वाली लड़कियों के लिए परफेक्ट है। ऑनलाइन ये कैप कई रंगों में मौजूद है जिसेआप अपने आउटफिट के साथ मैच कर सकती हैं।

ब्रश्ड निट कैप
काफी लोगों को ऊन से इचिंग होती है उनके लिए ये सॉफ्ट टच ब्रश्ड कैप एक परफेक्ट चॉइस है। प्रिस्टीन व्हाइट कलर की कैप आपको एक क्लासिक लुक देगी। इस निट कैप को आप किसी भी आउटफिट के साथ पहन सकती हैं।

ओवरसाइज्ड पर्ल बीड हैट
ओवरसाइज्ड पर्ल बीड हैट देखने में काफी आकर्षक लगती है। जींस और हुडी के कॉम्बो के साथ ये पर्ल बीड हैट काफी ग्रेसफुल और एलिगेंट लुक देती है। आप इसे ड्रेसेज या मिडी स्कर्ट के साथ भी पहन सकती हैं।

पॉम-पॉम हैट
आजकल डस्टी पिंक काफी ट्रेंड में हैं और इस कलर की अक्सेसरी काफी आकर्षक लुक देती है। इस कैप के ऊपर लगा जायंट पॉम-पॉम एक सिंपल ड्रेसिंग में क्यूटनेस ऐड करता है। इसे ब्लू डेनिम जैकेट के साथ पहनें।

बो डेकोरेटेड हैट
आप इस हैट को सर्दी के मौसम में होने वाली पार्टी में भी पहन सकती हैं। इस टोपी के लिए मरून कलर परफेक्ट है जिसे आप ब्लैक और नेवी आउटफिट के साथ पहन सकती हैं। आप चाहें तो इसके साथ शाइनी गोल्ड कलर की अक्सेसरीज भी पहन सकती हैं।