सलकनपुर मन्दिर में नवरात्र के दौरान श्रद्धालुओं के लिए दर्शन की बेहतर व्यवस्था

सलकनपुर मन्दिर में नवरात्र के दौरान श्रद्धालुओं के लिए दर्शन की बेहतर व्यवस्था

भोपाल

धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व तथा जनसम्‍पर्क मंत्री   पीसी शर्मा ने आज  सलकनपुर  मंदिर पहुँचकर नवरात्र में अधिक संख्या में देवी दर्शन-पूजन के लिये आने वाले श्रद्धालुओं के लिये की जा रही व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया l

मंत्री  शर्मा और  एसीएस धर्मस्व  मनोज वास्तव ने सीहोर जिला प्रशासन, स्थानीय प्रशासन और मन्दिर ट्रस्ट प्रबंधन के  साथ की व्यवस्थाओं की समीक्षा कीl उन्होंने  अधिकारियों को निर्देश दिये कि   श्रद्धालुओं की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रखे जाएं। दर्शन-व्यवस्था ऐसी हो जिससे किसी को कठिनाई न हो l

मंत्री  शर्मा ने वरिष्ठ अधिकारियों को समय पर व्यवस्थाएं करने के लिये कहा l