सशस्त्र सेना झंडा दिवस 7 को, 67 विभागों को 11.43 लाख रुपए एकत्र करने भेजे पत्र

सशस्त्र सेना झंडा दिवस 7 को, 67 विभागों को 11.43 लाख रुपए एकत्र करने भेजे पत्र

बिलासपुर
 सशस्त्र सेना झंडा दिवस 7 दिसंबर को मनाया जाएगा। जिला सैनिक कल्याण बोर्ड ने पहली बार जिले की सभी जनपद पंचायतों , राष्ट्रीयकृत,निजी व सहकारी बैंकों को झंडा दिवस पर सहयोग राशि देने की अपील करते हुए पत्र भेजा गया है। इसके अलावा जिले के 67 विभागों के प्रमुखों को झंडा दिवस पर भूतपूर्व सैनिकों ,उनके परिवारों को मदद करने के लिए आग्रह किया गया है। सशस्त्र सेना झंडा दिवस को लेकर सात दिसंबर को सुबह 10.30 बजे मंथन सभाकक्ष में कलेक्टर पी. दयानंद की अध्यक्षता में जिले के सभी विभागों की बैठक होगी। इस बैठक के दौरान जिला सैनिक कल्याण बोर्ड की तरफ से झंडा दिवस के उद्देश्य ,सैनिक व उनके परिवारों के योगदान के संबंध में विस्तार से जानकारी दी जाएगी। साथ ही झंडा दिवस की महत्ता बताई जाएगी।

67 विभागों ,संस्थानों को भेजे पत्र : जिला सैनिक कल्याण बोर्ड ने जिले के 67 शासकीय ,अद्र्धशासकीय ,सार्वजनिक उपक्रम,केंद्रीय सरकार के संस्थानों के प्रमुखों को यह पत्र भेजा है। इसमें देश की रक्षा के लिए जान न्यौछावर करने वाले सेना के जवानों के परिवारों की सहायता के लिए सहायता राशि देने अपेक्षा की गई है।

जपं. को पहली बार पत्र : बोर्ड की तरफ से जिले की सात जनपद पंचायतों बिल्हा, पेंड्रारोड, गौरेला, मस्तूरी, मरवाही, तखतपुर, कोटा ,मस्तूरी के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को सशस्त्र सेना झंडा दिवस पर सहयोग राशि के लिए पहली बार पत्र भेजे गए है।

बैंकों,निजी स्कूलों को सहयोग की अपेक्षा : सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों, निजी और सहकारी बैंकों को झंडा दिवस पर सहयोग राशि देने के लिए अलग -अलग पत्र भेजे गए है। शहर में तीस से अधिक बैंकों को टोकन ध्वज,कार ध्वज दिए गए है।

लक्ष्य 11.43 लाख रुपए : जिला सैनिक कल्याण बोर्ड ने इस बार सशस्त्र सेना झंडा दिवस पर सौ से अधिक विभागों, संस्थानों से 11 लाख 43 हजार रुपए की अंशदान राशि एकत्र करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। यह राशि 31 जनवरी 2019 तक एकत्र की जाएगी।

राष्ट्रपति,प्रधानमंत्री ने भेजे संदेश : राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सशस्त्र सेना झंडा दिवस पर अलग-अलग संदेश भेजे है। इसमें देश की रक्षा के लिए सीमाओं पर बहादुरीसे लडऩे वाले शहीदों और सैनिकों के सम्मान के लिए हर वर्ष 7 दिसंबर को यह दिवस मनाया जाता है। सशस्त्र सेनाओं के आश्रितों के कल्याण और पुनर्वास के लिए झंडा दिवस कोष में उदारतापूर्वक योगदान के जरिए उनके प्रति एकजुटता प्रदर्शित करने का एक उत्तम अवसर है।

जिले का सर्वाधिक योगदान रहा : बीते वर्ष जिले का राज्य में सबसे अधिक अंशदान एकत्र करने का योगदान रहा। राज्यपाल ने इस योगदान के लिए जिला सैनिक कल्याण बोर्ड को शील्ड देकर सम्मानित किया था।

योगदान के लिए भेजे पत्र : सशस्त्र सेना झंडा दिवस में जिले के सभी विभागों , संस्थाओं से अधिकाधिक अंशदान राशि के सहयोग के लिए पत्र भेजा गया है । सौ से अधिक विभागों व संस्थाओं से 11.43 लाख रुपए अंशदान राशि एकत्र करने का लक्ष्य रखा गया है।

एसके पांडेय , ग्रुप कैप्टन (सेनि. )जिला सैनिक कल्याण बोर्ड,बिलासपुर