सांची में अंतरराष्ट्रीय धर्म-धम्म सम्मेलन में जुटेंगे सैकड़ों विद्वान
रायसेन
सांची विश्वविद्यालय में 17 से 19 दिसंबर तक अंतरराष्ट्रीय धर्म धम्म सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। इस तीन दिनी सम्मेलन में 34 विदेशी और 130 भारतीय विद्वान शाक्त तंत्र के विभिन्न् विषयों पर शोध पत्र प्रस्तुत करेंगे।
सम्मेलन में अमेरिका, कनाडा, जर्मनी, ऑस्ट्रिया, फिनलैंड, बेल्जियम, कोरिया, श्रीलंका एवं नेपाल के विद्वान शामिल होंगे। 17 दिसंबर को शाम 6 बजे के रल के श्रीकुमार पनिक्कर का शास्त्रीय गायन होगा।
शाम 7 बजे बेंगलुरू की डॉ. पद्मजा सुरेश भरतनाट्यम की प्रस्तुति देंगी। 18 दिसंबर को शाम 6 बजे कर्नाटक के पंडित गनपति भट्ट हसनागी शास्त्रीय संगीत की प्रस्तुत देंगे।