सामने आई अक्षय की ‘सूर्यवंशी’ की नई रिलीज डेट

सामने आई अक्षय की ‘सूर्यवंशी’ की नई रिलीज डेट


अक्षय कुमार स्टारर ‘सूर्यवंशी’2 अप्रैल को रिलीज नहीं होगी। ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो मेकर्स ने महाराष्ट्र के साथ-साथ देशभर में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए देखते हुए इस फिल्म को 2 अप्रैल की जगह फिल्म 30 अप्रैल को सिनेमाघरों में लाने का फैसला लिया है। बताया जा रहा है कि रविवार 14 मार्च को फिल्म के नए पोस्टर के साथ इस बात का एलान किया जाएगा। हालांकि, अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि होनी बाकी है। रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी ‘सूर्यवंशी’ पहले 24 मार्च 2020 को सिनेमाघरों में आने वाली थी। लेकिन कोविड के कारण पिछले एक साल से इसकी रिलीज टलती जा रही है। फिल्म में कटरीना कैफ, अजय देवगन और रणवीर सिंह की भी अहम भूमिका है।