सायना, कश्यप, प्रणीत, समीर क्वार्टरफाइनल में

सायना, कश्यप, प्रणीत, समीर क्वार्टरफाइनल में

लखनऊ
साल का अंत खिताब के टानिक से करने को बेताब सायना नेहवाल और उनके भावी हमसफर परूपल्ली कश्यप ने गुरूवार को बिंदास अंदाज में खेलते हुये सैयद मोदी इंटरनेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप एचएसबीसी वर्ल्ड टूर सुपर 300 के क्वार्टरफाइनल में जगह बना ली। बाबू बनारसी दास बैडमिंटन अकादमी में दूसरी वरीय सायना ने डेढ़ लाख डालर ईनामी राशि वाली चैंपियनशिप में स्थानीय खिलाड़ी अमोलिका सिंह सिसौदिया को धराशायी किया जबकि पुरूष एकल में परुपल्ली कश्यप, बी साई प्रणीत और पिछले चैंपियन समीर वर्मा ने अपने अपने मुकाबले जीतकर अंतिम आठ में स्थान पक्का किया।

महिला युगल में अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी, मिश्रित युगल में बी सुमित रेड्डी और पूजा, सात्विकसैराज रेंकीरेड्डी और अश्विनी पोनप्पा, महिला एकल में आठवीं वरीय रितुपर्णा दास ने जीत दर्ज करते हुए क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई। कोर्ट नम्बर दो पर सायना  ने एकतरफा मुकाबले में अमोलिका सिंह को 21-14, 21-9 से पराजित कर प्रतियोगिता से बाहर का रास्ता दिखाया। घरेलू स्टेडियम में अमोलिका ने पहले गेम में सायना को कुछ देर संघर्ष की स्थिति में रखा लेकिन उन्हें ओलपिंक पदक विजेता ने अगली बार कुछ और तैयारी के साथ कोर्ट में आने को सबक दिया। पहला गेम  14 मिनट में निपटाने के बाद दूसरे गेम को भी खत्म करने में सायना ने मात्र 11 मिनट का समय लिया।