सायरन बजने से संसद परिसर में मचा हड़कंप
![सायरन बजने से संसद परिसर में मचा हड़कंप](https://bhavtarini.com/uploads/images/2018/12/sansad-3.jpg)
नई दिल्ली
संसद परिसर में मंगलवार सुबह उस वक्त अचानक हड़कंप मच गया, जब गेट पर लगे बैरियर को तोड़े जाने पर बजने वाला इमरजेंसी सायरन अचानक बज उठा। इसकी वजह से थोड़ी देर के लिए संसद के तमाम सुरक्षाकर्मी अचानक अलर्ट हो गए।
हालांकि जल्द ही सायरन बजना बंद हो गया और बाद में पता चला कि ऐसी कोई दुर्घटना नहीं घटी थी, जिसकी वजह से संसद की सुरक्षा को कोई खतरा पैदा हुआ हो। बता दें कि संसद पर हुए आतंकी हमले के बाद से कई ऐसे सुरक्षा के कदम उठाए गए हैं ताकि फिर कभी ऐसे हमले की स्थिति में बेहतर तरीके से हमलावरों से निपचा जा सके।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सुबह के समय किसी सांसद की गाड़ी संसद के अंदर जा रही थी। उसी दौरान सामने से एक बाइक भी आ रही थी। बाइक वाले से बचने के लिए ड्राइवर ने गाड़ी का स्टियरिंग घुमाया, तो गाड़ी थोड़ी ज्यादा मुड़कर संसद के एंट्री गेटों पर लगे बैरियर से हल्की सी टच हो गई और उसमें लगे सेंसर की वजह से इमरजेंसी अलर्ट का सायरन बजने लगा।
हालांकि गेट पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने जल्द ही स्थिति को काबू में कर लिया। इस घटना में किसी को कोई चोट नहीं लगी और गाड़ी को भी कोई नुकसान नहीं पहुंचा लेकिन इमर्जेंसी सायरन बजने के कारण कुछ समय अफरातफरी का माहौल जरूर बन गया।