सिर्फ एक मेसेज से जानें कोर्ट केस का स्टेटस

सिर्फ एक मेसेज से जानें कोर्ट केस का स्टेटस

 
नई दिल्ली 

अदालत में पेंडिंग केस की जानकारी अब घर बैठे मिल सकती है। इस बारे में एसएमएस या ईमेल पर जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है। भारत सरकार के विधि व न्याय विभाग द्वारा कोर्ट के सहयोग से ऐसी जानकारी दी जा रही है। 
 
16 डिजिट का सीएनआर नंबर 
दिल्ली हाई कोर्ट में सरकारी वकील अजय दिग्पाल बताते हैं कि जैसे ही कोई केस फाइल की जाती है, 16 डिजिट का सीएनआर नंबर मिल जाता है, साथ ही केस नंबर भी। केस दाखिल करने के दौरान मोबाइल नंबर और मेल आईडी भी दिया जाता है, जिस पर अपडेट आते हैं। केस दाखिल करने वाले वकील या फिर कोई मुवक्किल खुद केस दाखिल करे तो उसे मोबाइल नंबर देना होता है। इसे कंप्यूटर में फीड कर लिया जाता है और स्टेटस के बारे में जानकारी आती है। 

ई कोर्ट सर्विसेज के होम पेज पर 
जब ई कोर्ट सर्विसेज को एक्सेस किया जाता है तो होम पेज पर लिखा आता है कि अपने केस के स्टेटस के बारे में ऐसे जानें। वहां दी गई जानकारी के जरिये मोबाइल पर मेसेज करने पर केस की जानकारी उपलब्ध होती है। इसके लिए सबसे पहले ई-कोर्ट लिखना होता है, फिर स्पेस देकर सीएनआर नंबर और फिर बताए गए नंबर (9766899899)पर मेसेज करना होता है। 

कोर्ट की वेबसाइट पर भी 
हाई कोर्ट के वकील नवीन शर्मा बताते हैं कि जिला कोर्ट, हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट पर केस के स्टेटस के बारे में जानने के लिए प्रावधान किया गया है। मसलन अगर सुप्रीम कोर्ट में कोई केस पेंडिंग है तो आप सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट पर जाएं और फिर वहां होम पेज पर केस डायरी, केस नंबर, पार्टी नाम और साल की जानकारी देकर स्टेटस का पता किया जा सकता है। पिछले आदेश की जानकारी के साथ-साथ अगली तारीख का पता चल जाता है।