सीआईएसएफ हेड कांस्टेबल ने कैंची मारकर की पत्नी की हत्या
खरगोन
अहमदाबाद में पदस्थ सीआईएसएफ हेड कांस्टेबल अनिल फुलझड़े ने बड़वाह में अपनी पत्नी की कैंची मारकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि उसे अपनी पत्नी के चरित्र पर शंका थी, इसी वजह से उसने यह कदम उठाया।
बताया जा रहा है कि अहमदाबाद से ड्यूटी के बाद वह गुरुवार सुबह 6:30 बजे बड़वाह आया था। पत्नी की हत्या करने के बाद उसने अपने साथी और रिश्तेदारों को खुद इसकी जानकारी दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और अनिल फुलझड़े को गिरफ्तार कर लिया और लाश को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा। पुलिस अनिल से पूछताछ कर रही है।