सीधी में 13 हजार किसान हैं पैसे के लिए परेशान, बेच चुके हैं 58 करोड़ के गेहूं
सीधी
मध्य प्रदेश के सीधी जिले के 36 गेहूं खरीद केन्द्रों में कुल 13 हजार किसानों से 58 करोड़ रुपए से अधिक की गेहूं की खरीद हो गई. 20 दिन बीत गए लेकिन विपणन संघ के अधिकारी और परिवहन ठेकेदार की लापरवाही की वजह से अब तक किसानों को उनकी उपज का भुगतान नहीं मिल सका है. वजह है कि विपणन संघ के अधिकारी और खरीदी केंद्रों से उपज का परिवहन करने वाले ठेकेदार गेहूं का परिवहन करने में बड़ी लापरवाही किए. इस वजह से विभागीय कागजी प्रक्रिया पूरी करने में देरी हो रही है.
सरकार दावा करती है कि किसानों की ओर से समितियों में बिक्री की गई उपज का भुगतान सात दिन के भीतर किसान के बैंक खाते में पहुंच जाएगा लेकिन प्रशासनिक लापरवाही की वजह से सीधी जिले में ऐसा होता नहीं दिख रहा है. गेहूं बिक जाने के 20 दिन से अधिक दिन बीत चुके हैं लेकिन किसानों को अब तक पैसा नहीं मिला है. विभागीय अधिकारी का कहना है की उपज का भुगतान का संबंध परिवहन से होता है. जैसे-जैसे होता जाता है वैसे ही विपणन संघ की ओर से स्वीकृत पत्रक जारी होता है, उसी अनुसार भुगतान होता है. उम्मीद है कि अगले दो- तीन के भीतर भुगतान हो जाएगा.