सीनियर एडवोकेट से बोले CJI, हम खड़े होकर वकीलों से बात नहीं करते
नई दिल्ली
सुप्रीम कोर्ट में एक मामले की सुनवाई के दौरान चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने कहा कि हम खड़े होकर वकीलों से बात नहीं करते बल्कि जब बैठते हैं तभी बात होती है। दरअसल लंच टाइम हो गया था और बेंच उठने वाला था। तभी सीनियर वकील राजीव धवन एक मामले में मेंशनिंग करने वाले थे लेकिन तब तक सीजेआई खड़े हो चुके थे। जैसे ही सीनियर एडवोकेट ने मामला उठाना चाहा चीफ जस्टिस अपने चैंबर की ओर चले गए। लंच के बाज दोबारा जब रंजन गोगोई लौटे तो उन्होंने कहा, हां मिस्टर धवन..आप कुछ कहना चाह रहे थे। इस पर राजीव धवन ने कहा, नहीं माई लॉड कुछ भी नहीं। मैं बस मामले में मेंशनिंग करना चाह रहा था लेकिन आप चले गए, अब कुछ नहीं कहना।
इस पर चीफ जस्टिस ने कहा कि हम उठ चुके थे उसके बाद आपने मामला मेंशन किया और उठने के बाद मामले को उठाना सही नहीं है। इस पर धवन ने कहा कि मुझे नहीं मालूम की क्या सही था और क्या नहीं लेकिन दूसरे चीफ जस्टिस की अलग प्रैक्टिस रही है। इस पर चीफ जस्टिस ने कहा कि हम खड़े होने के बाद बात नहीं करते और यही हमारी प्रैक्टिस है। इस पर धवन ने कहा कि इसको लेकर बेंच को पहले आगाह करना चाहिए था, खैर अब ध्यान रहेगा। वहीं उन्होंने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के अल्पसंख्यक दर्जा से संबंधित मामले में सुनवाई टालने का अनुरोध किया जिसे सुप्रीम कोर्ट ने दोनों पक्षों की सहमति के बाद टाल दिया।