सावधान... मार्केट में ‘सॉरी’ बोलकर लूटता है यह गैंग
नई दिल्ली
अगर आपसे भीड़भाड़ वाले बाजार में अचानक कोई टकरा जाए और पलट कर सॉरी बोलते हुए लिपटने की कोशिश करे तो सतर्क हो जाएं। मुमकिन है कि आप 'सॉरी गैंग' के निशाने पर हों। दिल्ली में फिर से यह गैंग ऐक्टिव हो रहा है।
यह गैंग करोलबाग, पहाड़गंज, चांदनी चौक, सदर बाजार, कमला नगर, दरियागंज सहित दूसरे मार्केट एरिया में ऐक्टिव है। इस बार गैंग में ज्यादातर नाबालिग हैं। इससे पहले, 2015 में कुछ समय के लिए यह गैंग सक्रिय हुआ था। ताजा मामला नबी करीम इलाके में सामने आया है। 48 घंटे के भीतर चार लोगों को 'सॉरी गैंग' ने अपना शिकार बनाया। इनमें केरल, पंजाब और तमिलनाडु के बिजनसमैन शामिल हैं। चौथी वारदात को अंजाम देते ही गैंग के 4 नाबालिगों को रंगे हाथों पुलिस ने पीछा करके धर-दबोचा। इनके बाकी मेंबर्स और लीडर की तलाश चल रही है।
पुलिस के मुताबिक, धनबाद के दुर्गा कुमार इन दिनों दिल्ली में हैं। सोमवार शाम वह पहाड़गंज स्थित एक रेस्तरां में खाना खाने जा रहे थे। इसी दौरान 4 लड़के उनके सामने से आए और उनमें से एक लड़के ने चलते हुए कंधा टकराया। दुर्गा कुमार ने सिर्फ उस लड़के की तरफ देखा ही था कि वह पलट कर तुरंत सॉरी बोलने लगा। दुर्गा कुमार ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। उस लड़के ने सॉरी बोलते हुए ऐसी ऐक्टिंग की जैसे उसे बहुत अफसोस हो रहा हो। उसने दुर्गा प्रसाद से लिपटकर फिर से सॉरी कहा। इसके बाद चारों लड़के वहां से चल दिए। दुर्गा को अजीब लगा। तभी उन्हें पता चला कि मोबाइल गायब है। दुर्गा ने दौड़कर एक आरोपी को पकड़ लिया। बाकी तीनों भागने लगे। गश्त कर रहे पुलिस वाले ने शोर-गुल सुना तो उसने पब्लिक की मदद से पीछा करके बाकी दो लड़कों को पकड़ लिया। पूछताछ के बाद चौथे नाबालिग को भी पकड़ लिया गया। आरोपियों ने बताया कि कुछ घंटे पहले तीन और वारदात की हैं।
पुलिस के मुताबिक, बाकी पीड़ित भी थाने में कंप्लेंट लेकर आ गए। इनमें एक केरल के रहने वाले शख्स थे, जो किसी काम से आए हुए थे। एक पंजाब के बिजनसमैन और एक तमिलनाडु के शख्स को सॉरी बोलकर टारगेट किया गया। पूछताछ में पता चला कि उनके निशाने पर विदेशी सैलानी और बाहरी राज्यों के लोग होते हैं। पुलिस के मुताबिक, इसी तर्ज पर कुछ समय पहले करोल बाग इलाके में कोलकाता से दिल्ली एक कारोबारी को लूटा गया था।