सीहोर में बढ़ रहे हैं जीका वायरस के मामले, प्रशासन सतर्क

सीहोर में बढ़ रहे हैं जीका वायरस के मामले, प्रशासन सतर्क

मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में जीका वायरस के आधा दर्जन से अधिक पाजिटिव मामले आए हैं. जिले के आष्टा और नसरुल्लागंज के दो दर्जन गांव में इस वायरस का खासा असर देखने को मिल रहा है. जीका वायरस के लगातार नए मामले सामने आने से स्वास्थ्य विभाग में हडकंप मचा हुआ है.

राजधानी भोपाल से महज 36 किलोमीटर दूर स्थित सीहोर जिले में जीका वायरस के साथ डेंगू और चिकनगुनिया से ग्रस्त मरीजों की तादाद लगातार बढ़ रही है. ग्रामीणों का कहना है कि पिछले 15 दिनों से गांव में ऐसा कोई घर नही जहां कोई इन तीन बीमारियों में किसी एक से पीड़ित न हुआ हो.

जिला अस्पताल में भी हर रोज मरीजो की संख्या में इजाफा होता जा रहा है. हालांकि जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉक्टर भारत आर्य का कहना है कि स्थित नियंत्रण में है.

जिला स्वास्थ्य विभाग डॉक्टरों की टीम बनाकर प्रभावित गांवों में ग्रामीणों के स्वास्थ्य परीक्षण करवा रहा है. जिला अस्पताल में एक विशेष कक्ष बनाकर वहां जीका के संभावित मरीजो को भर्ती कर उनका इलाज किया जा रहा है. साथ ही जीका वायरस फ़ैलाने वाले मच्छर के लार्वा को समाप्त करने के तमाम प्रयास भी किए जा रहे हैं.