सुपरमॉडल एश्ले ग्राहम ने स्वीकार किया है कि व्यस्त जीवनशैली...

लॉस एंजेलिस
सुपरमॉडल एश्ले ग्राहम का कहना है कि व्यायाम से उन्हें बेचैनी और तनाव में राहत मिलती है। वेबसाइट ‘फीमेलफस्र्ट डॉट को डॉट यूके’ के मुताबिक, ‘एमबीजी’ को दिए साक्षात्कार में 30 वर्षीय स्टार ने व्यायाम के प्रति अपने लगाव के बारे में बात की है और स्वीकार किया है कि व्यस्त जीवनशैली के बावजूद व्यायाम से वह फिट रहती हैं और उन्हें मानसिक शांति मिलती है।
एश्ले ने कहा, ‘‘व्यायाम का सबसे अच्छा इनाम यह है कि मेरा मन सुकून महसूस करता है। मैं बेचैनी या चिड़चिड़ीपन महसूस नहीं होता है और मैं शांति के साथ अपने आहार और जीवनशैली के संबंध में अच्छा निर्णय ले पाती हूं।’’
एश्ले ने कहा कि सही तरीके से सांस लेने से उन्हें अधिकांश प्रकार के व्यायाम करने में मदद मिलती है। उन्होंने कहा कि व्यायाम के दौरान वह नाक से सांस लेना और मुंह से बाहर छोडऩा जैसी बात याद रखती हैं। इससे उन्हें काफी राहत मिलती है।