सुस्त मांग की वजह से सोना हुआ सस्‍ता

सुस्त मांग की वजह से सोना हुआ सस्‍ता

नई दिल्ली
 वैश्विक स्तर पर दोनों कीमती धातुओं में रही तूफानी तेजी के बीच ऊंचे भाव पर खुदरा जेवराती खरीद में आयी सुस्ती से बुधवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 210 रुपये लुढ़ककर 34,470 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया। इस दौरान औद्योगिक ग्राहकी बढऩे से चांदी 450 रुपये की छलांग लगाकर आठ माह के उच्चतम स्तर 41,800 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गयी।


लंदन का सोना हाजिर 4.20 डॉलर की बढ़त में 1,343.40 डॉलर प्रति औंस बोला गया। अप्रैल का अमेरिकी सोना वायदा भी 0.60 डॉलर की मजबूती के साथ 1,345.40 डॉलर प्रति औंस बोला गया। बाजार विश्लेषकों ने बताया कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक के मिनट्स जारी होने से पहले निवेशकों ने सतर्कता बरतते हुये पीली धातु में निवेश को अधिक तरजीह दी।


इसके अलावा अमेरिका के सरकारी बांड यील्ड में आयी गिरावट के कारण दुनिया की अन्य छह प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर के कमजोर पडऩे से भी सोने की चमक बढ़ी है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में चाँदी हाजिर 0.08 डॉलर की तेजी के साथ 16.02 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गयी।