सेक्टर आफिसर एवं जोनल आफिसर की सेकेण्ड लेवल प्रशिक्षण आयोजित
जांजगीर-चांपा
विधानसभा निर्वाचन 2018 के लिए नियुक्त सेक्टर आफिसर्स और जोनल आफिसर्स का द्वितीय स्तरीय प्रशिक्षण जिला पंचायत के सभाकक्ष में आयोजित किया गया। मास्टर ट्रेनर्स ने मतदान दिवस की गतिविधियों एवं रिपोर्टिगं के संबंध मे विस्तार से जानकारी दी। सेक्टर आफिसर्स और जोनल आफिसर्स के कार्याें में के बारे में विस्तार से बताया गया।
डीआईओ एनआईसी श्री अमित अग्रवाल ने रिपोर्टिंग के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किया गया सीटाप्स (छत्तीसगढ़ ट्रैकिंग ऑफ पोलिंग प्रोसस साफ्टवेयर) मोबाईल एप्प की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया मोबाईल एप्प को एनराईड फोन में आसानी से डाउन लोड किया जा सकता है। यह तत्काल रिपोर्टिंग के लिए बहुत ही सुविधाजनक हैं। इंटरनेट कवरेज नहीं होने पर भी यह अपलोड डाटा को सुरक्षित रखता है एवं नेट इंटरनेट कनेक्ट होते ही डाटा सेंटर तक डाटा पहुंच जाता है। इसमें ट्रैकिंग की सुविधा भी है। प्रशिक्षण के दौरान उप संचालक श्री हरजीत सिंह हुरा, पंचायत श्री सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख विनय पटेल सहित सेक्टर ऑफिसर उपस्थित थे।