सैमसंग M सीरीज फोन समेत सस्ते मिल रहे ये प्रॉडक्ट

सैमसंग ब्लू फेस्ट 2019 में सैमसंग गैलेक्सी M20, M30, गियर S3 फ्रंटियर स्मार्टावॉच और गैलेक्सी फिट ई स्मार्टफिटनेस बैंड पर डिस्काउंट मिल रहा है। 7 दिनों तक चलने वाली यह सेल सोमवार तक चलेगी। यह सेल सैमसंग के ऑनलाइन स्टोर पर लाइव है। स्मार्टफोन्स के अलावा इस सेल में जेबीएल ऑडियो डिवाइस और होम अपलायंस पर भी डिस्काउंट मिल रहा है। सेल में सैमसंग के 7 इन वन 32 इंच के टेलिविजन पर भी ऑफर मिल रहा है। सेल में HDFC बैंक और ऐमजॉन पे से पेमेंट करने पर कैशबैक भी मिल रहा है।
M सीरीज स्मार्टफोन पर डिस्काउंट
सैमसंग ब्लू फेस्ट में 2019 में गैलेक्सी M20 का 3GB RAM + 32GB स्टोरेज वेरियंट 9,990 रुपये में मिल रहा है। वहीं M30 का 4GB रैम 64GB स्टोरेज 13,990 रुपये में अवेलेबल है।
इन पर भी डिस्काउंट
सेल में सैमसंग गियर एस 3 फ्रंटियर भी 15,990 रुपये में मिल रही है। यह स्मार्टवॉच जनवरी 2017 में रिलीज की गई थी। लॉन्चिंग के वक्त इस 28,500 रुपये के प्राइस टैग के साथ लॉन्च किया गया था। इसके अलावा सैमसंग गैलेक्सी फिट ई भी इस सेल में 2,590 रुपये में उपलब्ध है।
JBL ऑडियो डिवाइस पर भी छूट
सेल में JBL Go 2 ब्लूटूथ स्पीकर 2,063 रुपये में मिल रहा है इसे पिछले साल 2,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। सेल में JBL Live200 BT हेडफोन 3,119 रुपये में मिल रहा है।
सस्ता मिल रहा स्मार्ट TV
सैमसंग का 7 इन वन स्मार्ट टीवी 17,990 रुपये में मिल रहा है। इस सेल में 1,500 रुपये तक ऐमजॉन पे कैशबैक भी मिल रहा है। इसके अलावा सेल में खरीदारी करने पर 15,000 रुपये का मेक माय ट्रिप और 10,000 रुपये का ओयो वाउचर भी मिल रहा है।