स्किन ड्राई है तो चेहरे पर लगाएं गाजर का फेस मास्क

विटमिन ए, विटमिन सी, विटमिन के और डायट्री फाइबर्स से भरपूर गाजर न सिर्फ सेहत के लिए फायदेमंद है बल्कि स्किन को भी कई तरह से फायदा पहुंचाती है। गाजर का जूस पीने भर से ही आप स्किन पर मुहांसों और अन्य दाग-धब्बों को दूर कर सकते हैं। गाजर में ऐसे कई गुण हैं जिसे अगर फेस पैक या फेस मास्क के तौर पर इस्तेमाल किया जाए तो स्किन का निखार कई गुना बढ़ सकता है। इसमें मौजूद ऐंटीऑक्सिडेंट्स स्किन पर कमाल का असर दिखाते हैं। गाजर से आप अलग-अलग तरह के फेस पैक और फेस मास्क बनाकर इसका इस्तेमाल कर सकती हैं।
घिसकर बनाएं मास्क
गाजर आपकी स्किन को मॉइश्चराइज करके ड्राइनेस दूर कर सकता है। करीब आधे गाजर को घिस कर ग्राइंडर में पीस लें। इसमें एक चम्मच शहद मिलाएं और एक चम्मच दूध या मलाई मिलाएं। इसे अच्छी तरह से मिक्स करें और फिर अपने चेहरे पर 15 मिनट के लिए लगाकर छोड़ दें। 15 मिनट बाद फेस को ठंडे पानी से धो लें। गाजर और मलाई चेहरे की ड्राइनेस दूर करने के साथ-साथ निखार भी लाएगा।
उबालकर बनाएं
आप चाहें तो चेहरे की ब्यूटी निखारने के लिए गाजर का कई तरह से इस्तेमाल कर सकती हैं। 2-3 गाजर को उबालकर अच्छी तरह से मैश कर लें और इसमें शहद मिला दें। अच्छी तरह मिक्स करके इस पेस्ट को स्किन पर थोड़ी देर के लिए लगा लें और फिर ठंडे पानी से धो लें। स्किन की ड्राइनेस दूर हो जाएगी।
सन प्रोटेक्शन के लिए
आपको हैरानी होगी कि गाजर आपकी स्किन को यूवी किरणों से भी बचा सकता है। गाजर के जूस को गुलाब जल के साथ बराबर मात्रा में मिलाएं। इसे स्प्रे बॉटल में भर लें और स्किन पर स्प्रे करें। यह मिश्रण आपके चेहरे को सूरज की हानिकारक किरणों से बचाएगा।