स्कूली छात्रो को यूनिफार्म वितरण शीघ्र सुनिश्चित करायें : कलेक्टर

दमोह
कलेक्टर डॉ.जे.विजय कुमार ने अधिकारियों से कहा स्कूली छात्रों के गणवेश सिलाई कार्य में तेजी लाई जाये और जल्द से जल्द वितरण कार्य शुरू कराने के निर्देश दिये। उन्होंने अब तक की प्रगति की जानकारी लेकर अप्रसन्नता जाहिर की। कलेक्टर आज शाम साप्ताहिक समय-सीमा बैठक के दौरान नल-जल योजनाओं पर समीक्षा करते हुये लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों से निर्देशानुसार कार्रवाई के लिये कहा। बैठक में एडीशनल कलेक्टर आनदं कोपरिहा और सीईओ जिला पंचायत डीएस रणदा तथा एसडीएम एवं जिला अधिकारी मौजूद थे।

कलेक्टर डॉ. कुमार ने पटेरा महाविद्यालय हेतु जमीन के संबंध में जानकारी लेकर संबंधितों से त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिये। उन्होंने पथरिया फाटक सड़क मार्ग दुरूस्ती के निर्देश दिये। कलेक्टर ने दमोह-जबलपुर और दमोह सागर सड़क मार्ग के मरम्मत के संबंध में संबंधित विभाग के अधिकारियों से तत्परता से कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना की जानकारी ली। बैठक में मौजूद मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के प्रतिनिधि ने अब तक की प्रगति से अवगत कराया। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने मिशन इंद्र धनुष की अब तक की गई कार्रवाई से अवगत कराया। साथ ही कृषि विभाग द्वारा फसलों आदि के बारे में पूर्ण जानकारी दी गई।

उन्होंने सम्पत्ति विरूपण अधिनियम के तहत अब तक की प्रगति से अवगत होते हुये नोडल अधिकारी से कहा सक्ती के साथ कार्रवाही की जाये। कलेक्टर डॉ. कुमार ने पट्टा वितरण प्रगति की जानकरी लेकर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिये। प्रधानमंत्री आवास योजना तहत वांछित जानकारी तत्काल भेजने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने हाईस्कूल और हायर सेकेण्ड्री के दिव्यांग छात्रो की छात्रवृत्ति की जानकारी भी ली और त्वरित कार्रवाई के लिये कहा। उन्होंने दिव्यांगों के लिये आधुनिक श्रवण यंत्र मुहैया करवाने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने उच्च शिक्षा के दो विद्यार्थियों की फीस जमा न होने के विषय में चर्चा करते हुये अप्रसन्नता जताई। बैठक में विधानसभा निर्वाचन 2018 के संबंध में भी जानकारी लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिये।