स्क्रैप कारोबारी दो दिनों से लापता, परिजन जता रहे अपहरण की आशंका

स्क्रैप कारोबारी दो दिनों से लापता, परिजन जता रहे अपहरण की आशंका

रायपुर
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से अपहरण की खबर आ रही है. बताया जा रहा है कि रायपुर का एक स्क्रैप कारोबारी दो दिनों से घर से लापता है. परिजन अपहरण की आशंका जता रहे है. कारोबारी का नाम मौहदापारा निवासी मोहम्मद सिराज बताया जा रहा है. परिवार वालों की शिकायत पर फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है.

मिली जानकारी के मुताबिक मौदहापारा का रहने वाला मोहम्मद सिराज स्क्रैप का कारोबार करता था. सोमवार की शाम लगभग 7 बजे घर से सामान खरीदने के लिए 3 लाख रुपए लेकर निकला था. लेकिन देर रात तक घर नहीं लौटा. परिजनों ने जब उससे संपर्क करने की कोशिश की तो उसका मोबाइल भी स्वीच ऑफ बता रहा था.

घबराए परिजनों ने खोज खबर लेना शुरू किया लेकिन कोई सुराग उनके हाथ नहीं लगा. परिवार ने मंगलवार की शाम को मोहम्मद सिराज के लापता होने की शिकायत मौदहापारा थाने में दर्ज कराई है. परिजनों ने अपहरण की आशंका जताई है. परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस ने 2 टीमे बनाकर सिराज की खोज खबर शुरु कर दिया है. वहीं 2 लोगों से पुलिस द्वारा आशंका के आधार पर पूछताछ किए जाने की भी खबर है. फिलहाल पुलिस लापता व्यापारी की तलाश में जुट गई है.