आईसीआईसीआई बैंक का चालू वित्त वर्ष में खुदरा ऋण बढ़ाने का लक्ष्य

आईसीआईसीआई बैंक का चालू वित्त वर्ष में खुदरा ऋण बढ़ाने का लक्ष्य

चेन्नई
 निजी क्षेत्र के आईसीआईसीआई बैंक ने चालू वित्त वर्ष में तमिलनाडु में अपने खुदरा ऋण पोर्टफोलियो को आक्रामक तरीके से बढ़ाकर 13,000 करोड़ रुपये पर पहुंचाने का लक्ष्य रखा है। बैंक के कार्यकारी निदेशक अनूप बागची ने बुधवार को संवाददाताओं को यह जानकारी दी। इसके अलावा बैंक उपभोक्ता ऋण को वित्त वर्ष के दौरान 50 प्रतिशत बढ़ाकर 5,000 करोड़ रुपये पर पहुंचाने का लक्ष्य रखा है। 

बागची ने कहा कि हमारे पास तमिलनाडु में अपने ऋण को बढ़ाने का बड़ा अवसर है। हम चालू वित्त वर्ष में 13,000 करोड़ रुपये के वितरण का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में कंपनी का आवास ऋण वितरण 40 प्रतिशत बढ़कर 3,700 करोड़ रुपये पर पहुंचेगा। वहीं कृषि ऋण 30 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 4,300 करोड़ रुपये रहेगा।