स्मार्ट सिटी के बैनर पर हो रहा आम आदमी पार्टी का प्रचार, अधिकारी बेसुध
भोपाल
कुछ महिनों पहले पर्यावरण को सुरक्षित रखने और ज्यादा से ज्यादा साइकलिंग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ही नगर निगम द्वारा पब्लिक बाइक शेयरिंग को शुरू किया गया था।इसके लिए शहरभर में जीपीएस स्टैंड बनाए गए थे, जहां ये चार्टर्ड बाइकों (साइकिल) को खड़ा किया गया है, लेकिन हैरानी की बात तो ये है कि शहरवासियों को सुविधा देने वाली इन चार्टर्ड बाइकों के लिए बनाए गए स्मार्ट सिटी के बैनरों पर अब राजनैतिक पार्टियां के बैनर दिखाई देने लगे है। बैनरों को देख ऐसा लगने लगा है कि प्रचार स्मार्ट का नही बल्कि आम आदमी पार्टी का हो रहा है। वही अभी तक अधिकारियों द्वारा इस पर कोई कार्रवाई नही की गई है और न ही बैनरों को हटाया गया है। अब ये फोटोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे है।
दरअसल, भोपाल में कई इलाकों में बने स्टैंड पर स्मार्ट सिटी के बैनर पर आम आदमी पार्टी का प्रचार किया जा रहा है। यहां पब्लिक शेयरिंग बाइक के वेंडरों पर आम आदमी पार्टी के पोस्टर औऱ बैनर लगे हुए है।वही बैनर के लगे होने के बावजूद स्मार्ट सिटी के अधिकारी कुंभकर्णी नींद में सोए हुए है। अधिकारियों ने अभी तक इस मामले में कोई सुध नही ली है और ना ही बैनरों को हटाया गया है।अधिकारियों की इस लापरवाही के चलते एक बार फिर प्रशासन पर सवाल खड़े होने लगे है।