‘हमने कभी साथ काम नहीं किया, लेकिन छोटा सा शो अच्छा होगा’

‘हमने कभी साथ काम नहीं किया, लेकिन छोटा सा शो अच्छा होगा’

नई दिल्ली
अभिनेता सिद्धांत कार्णिक अपनी पत्नी मेघा गुप्ता के साथ सीजन आधारित शो करना चाहते हैं। मेघा गुप्ता भी अभिनेत्री हैं। 

सिद्धांत ने कहा, ‘‘अगर मुझे मौका मिलता है तो मैं उनके साथ काम करना पसंद करूंगा। मैं नहीं समझता कि मैं उनके साथ डेली शो कर पाऊंगा, क्योंकि हमारे बीच प्यार है, लेकिन हम दोनों 24 घंटे काम और घर पर एक-दूसरे के साथ नहीं रह सकते।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमने कभी एकसाथ काम नहीं किया, लेकिन एक छोटा सा शो अच्छा होगा।’’ सिद्धांत अभी गौतम रोडे के साथ काम कर रहे हैं। दोनों जल्द ही ‘काल भैरव रहस्य’ नामक शो के दूसरे सीजन में नजर आएंगे। 

सिद्धांत ने कहा, ‘‘गौतम एक बेहतरीन इंसान हैं। मैं उनके साथ पहले कभी काम नहीं किया, लेकिन मैंने उनका काम देखा है। ‘काल भैरव रहस्य’ के जरिए मैं उनके साथ काम करूंगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘उद्योग में इतने लंबे समय तक होने के बावजूद वह जमीन से जुड़े हुए इंसान हैं। उसके साथ काम करके दूसरा व्यक्ति सहज महसूस करता है और एक अभिनेता के रूप में यह बहुत अच्छा गुण है। इसके अलावा, उन्होंने खुद को फिट रखने के लिए वास्तव में कड़ी मेहनत की है। वह मुझे फिटनेस टिप्स भी देते हैं।’’