हरेली उत्सव की धूम, जब गेड़ी पर चढ़कर थिरके CM भूपेश

रायपुर
छत्तीसगढ़ का लोकपर्व हरेली गुरुवार को पंच महासंयोग में मनाया जा रहा है। ज्योतिषियों का दावा है कि ऐसा करीब डेढ़ सौ साल बाद होगा। वहीं सरकार की ओर से भी पहली बार प्रदेश भर में इसे मनाने की परंपरा शुरू की गई है। इसके तहत राजधानी रायपुर सहित सभी जिला मुख्यालयों पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा है। पूजा-पाठ और उपवास के साथ ही हर घर के बाहर नीम की डाल लगाने से सुबह से इसकी शुरुआत हो गई है। इस अवसर पर खुद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सीएम निवास पर गेड़ी पर चढ़े और किसानों की तरह खुमरी पहनकर थिरके।
रायपुर स्थित महंत घासीदास स्मारक संग्रहालय के ऑडिटोरियम में 'हरेली जोहार' कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। हरेली जोहार यात्रा से इसकी शुरुआत हो चुकी है। जो मुख्यमंत्री निवास स्थल से निकलकर गांधी उद्यान होते हुए संस्कृति विभाग के मुक्ताकाशी मंच पहुंचेगी। इस यात्रा में 500 से ज्यादा लोक कलाकार पारंपरिक ड्रेस पहनकर वाद्य यंत्रों पर फोक डांस कर रहे हैं। इसके अलावा लोगों को छत्तीसगढ़ी डिश का स्वाद चखने का मौका भी मिलेगा। यात्रा में करमा, सुआ, पंथी, राऊत नाचा, गौरा-गौरी, गतका और बैल गाड़ी को झांकी के जरिए पेश किया जा रहा है।