हार्दिक पंड्या और केएल राहुल पर लगा अंतरिम निलंबन सीओए ने हटाया

हार्दिक पंड्या और केएल राहुल पर लगा अंतरिम निलंबन सीओए ने हटाया

नई दिल्ली 
सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त प्रशासकों की समिति ने भारतीय क्रिकेटरों हार्दिक पंड्या और केएल राहुल पर लगा प्रतिबंध तत्काल प्रभाव से हटा लिया। एक टीवी पर शो पर महिलाओं के लिए आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में इन दोनों को ऑस्ट्रेलिया से वापस भेज दिया गया था। सीओए ने नये न्यायमित्र पीएस नरसिंहा से बात करने के बाद इन खिलाड़ियों पर जांच लंबित रहने तक लगा प्रतिबंध हटाने का फैसला किया। इसके लिए सुप्रीम कोर्ट द्वारा लोकपाल की नियुक्ति किए जाने की सुनवाई पांच फरवरी को होनी है।बीसीसीआई ने अपने बयान में कहा, ‘किसी भी क्रिकेट खिलाड़ी पर सभी तरह के आरोप का मामला सुनने के लिए बीसीसीआई के लोकपाल की जरूरत होती है, लेकिन लोकपाल की नियुक्ति सर्वोच्च अदालत द्वारा लंबित है। इसलिए प्रशासकों की समिति (सीओए) का मानना है कि इन दोनों खिलाड़ियों पर जो अंतरिम प्रतिबंध लगाया गया था, उसे तुरंत प्रभाव से हटाया जाए।’ इस विवाद के चलते ही इन दोनों खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलिया दौरे के बीच में ही बुला लिया गया था। 

टीवी शो कॉफी विद करण में हार्दिक पंड्या और केएल राहुल ने महिलाओं के प्रति आपत्तिजनक टिप्पणियां की थीं। इसके बाद ही दोनों को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था। हार्दिक ने बाद में सोशल मीडिया पर अपने व्यवहार के लिए माफी भी मांगी थी। हालांकि बोर्ड का एक धड़ा इन खिलाड़ियों पर कड़ी कार्यवाही करने की मांग भी कर रहा था।