हेमा मालिनी के खिलाफ भोपाल में शिकायत दर्ज, मामला केंट आरओ मशीन से जुड़ा
भोपाल
फिल्म अभिनेत्री और BJP सांसद हेमा मालिनी को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की जिला उपभोक्ता फोरम ने कोर्ट में पेश होने का नोटिस जारी किया है. मामला केंट आरओ मशीन से जुड़ा है.
दरअसल, भेल क्षेत्र की सीमा शर्मा ने 20 जुलाई 2017 को शिवम इंटरप्राइसेस जेके रोड भोपाल से 14500 रुपए में केन्ट मिनरल आरओ मशीन खरीदी थी. सीमा शर्मा द्वारा खरीदी गई मशीन कुछ दिन बाद खराब हो गई. कंपनी ने एक बार इसे सुधरवा दिया. लेकिन, कुछ दिन बाद ये फिर खराब हो गई. इस बार कंपनी ने मशीन के वारंटी में होने के बाद भी फिल्टर बदलने के लिए 2000 रुपए मांगे.
ये पढ़ें- 30 से ज्यादा घंटे तक चला रेस्क्यू ऑपरेशन, बारिश में बहे बच्चे की मिली लाश
इसके बाद सीमा शर्मा ने हेमा मालिनी सहित कंपनी के खिलाफ उपभोक्ता फोरम में शिकायत दर्ज कराई थी. कंपनी के इस प्रोडक्ट की ब्रांड एम्बेसेडर एक्ट्रेस हेमा मालिनी हैं, इसलिए उपभोक्ता फोरम ने कोर्ट में पेश होने का नोटिस जारी किया है. मामले की अगली सुनवाई 24 अगस्त को होगी.